अजमेर न्यूज: पर्वतारोही अनुराग मालू की नेपाल में माउंट अन्नपूर्णा से लापता होने की खबर सामने आ रही है. इसको लेकर सांसद भागीरथ चौधरी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिख है.
Trending Photos
Kishangarh, Ajmer: पर्वतारोही अनुराग मालू की नेपाल में माउंट अन्नपूर्णा से लापता होने की सूचना मिली है. पर्वतारोही मालू नेपाल में माउंट अन्नपूर्णा की चढ़ाई करने के लिए पहुंचे हुए थे. सूत्रों की माने तो वो एक दरार के अंदर गिर गए है. फिलहाल उनका अभी तक पता नहीं चल सका है. अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिख लापता युवक की तलाश में तेजी लाने व नेपाल स्थित दूतावास को मदद देने लिए निवेदन किया. गौरतलब है कि युवक के लापता होने की सूचना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. सांसद भागीरथ चौधरी भी लगातार विदेश मंत्रालय से संपर्क में है.
सूत्रों के अनुसार सोमवार को कैंप चतुर्थ से लौटते वक्त तृतीय की अंदर दरार में गिरना बताया गया है. पर्वतारोही अभियान आयोजक अधिकारी मिंगमा शेरपा ने घटना की पुष्टि की है. अनुराग ने बीते साल ही माउंट अमा डबलाम पर चढ़ाई की थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने पहाड़ों पर चढ़ने के लिए प्रसिद्ध पर्वतारोही बछेंद्री पाल से प्रेरणा ली थी.
पिता बोले- घटना की मिली सूचना
किशनगढ़ के मायाबाजार के पास निवासी अनुराग के पिता ओमप्रकाश मालू ने बातचीत में बताया कि अनुराग 24 मार्च को पर्वतारोहण के लिए रवाना हुआ. किशनगढ़ से जयपुर एवं जयपुर से दिल्ली एवं वहां से काठमांडू रवाना हुआ. जहां टीम के साथ उसने पर्वतारोहण शुरू किया. अनुराग ने बीटेक किया है. वह युवाओं की काउंसलिंग भी करता हैं. छोटा बाई आशीष सीए है. पिता ओमप्रकाश ने बताया कि घटना की उन्हें भी सूचना मिली है.
यह भी पढ़ें- जयपुर में रामप्रताप मीणा की मौत का मामला, 4 और वीडियो आए सामने, धरने पर बैठे किरोड़ीलाल मीणा के भाई
ये भी पढ़ें- जालोर में जानें किन तीन मांगों को लेकर जारी है धरना, आखिर किन राजनीतिक चेहरों के दबाव से प्रशासन नहीं कर रहा सुनवाई