Ajmer News: राजस्थान जल महोत्सव में जल संग्रहण-संरक्षण एवं स्वच्छता की दिलाई गई शपथ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2431226

Ajmer News: राजस्थान जल महोत्सव में जल संग्रहण-संरक्षण एवं स्वच्छता की दिलाई गई शपथ

Ajmer News: राज्य सरकार के निर्देशानुसार जलझूलनी एकादशी के अवसर पर सम्ंपूर्ण प्रदेश में पूर्ण भरे हुए जलाशयों पर राजस्थान जल महोत्सव 2024 का आयोजन किया गया.

Ajmer News: राजस्थान जल महोत्सव में जल संग्रहण-संरक्षण एवं स्वच्छता की दिलाई गई शपथ
Ajmer News: राज्य सरकार के निर्देशानुसार जलझूलनी एकादशी के अवसर पर सम्ंपूर्ण प्रदेश में पूर्ण भरे हुए जलाशयों पर राजस्थान जल महोत्सव 2024 का आयोजन किया गया. ब्यावर में जिला कलेक्टर उत्सव कौशल एवं विधायक शंकरसिंह रावत के आतिथ्य में जवाजा तालाब पर कार्यक्रम आयोजित हुआ.
 
राजस्थान जल महोत्सव 2024 के जिलास्तरीय कार्यक्रम को जिला कलेक्टर ने सम्ंबोधित करते हुए कहा कि हमें आज के समय में जल की महत्ता को समझते हुए उसका संरक्षण करना चाहिए तथा नलों को खुला छोड़कर पानी को व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए.
 
उन्होंने कहा कि जल के बिना जीवन मुमकिन नहीं है इसलिए जल का संरक्षण अति आवश्यक है. हम सभी को जल को दूषित होने से बचाना चाहिए. विधायक रावत ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना इस वर्ष प्रदेश सहित ब्यावर जिले में बारिश अच्छी होने से जल संग्रहण की स्थिति अच्छी रही है.
 
पूर्व में जल अभाव से ग्रसित रहने वाले राजस्थान राज्य के जलस्रोत इस वर्ष जल से सराबोर हैं. विगत 12 वर्षों बाद जवाजा तालाब में पानी की आवक पूर्ण भराव तक हुई. उक्त जलाशय का जलाभिषेक करते हुए उपस्थित अतिथियों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई. राजस्थान प्रदेश में औसत वर्षा से ज्यादा वर्षा होने पर पानी की आवक अच्छी हुई इसी के तहत राजस्थान जल महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया. 
 
इस मौके पर कलेक्टर उत्सव कौशल विधायक शंकर सिंह रावत सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने नाव में बैठकर तालाब का भृमण किया महोत्सव में नौकायन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम हर्षोल्लास से आयोजित किए गए. कार्यक्रम में जिला परिषद एसीईओ गोपाल मीणा, उपखंड अधिकारी गौरव बुढ़ानिया, जवाजा प्रधान गणपत सिंह रावत सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद रहे.
 

ये भी पढ़ेंः जयपुर के इन जगहों पर घूमने का करें प्लान, दिल-दिमाग को मिलेगी शांति

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news