Ajmer: राज्य सरकार की ओर से 10 जुलाई से प्रदेशभर में होगा ग्रामीण ओलंपिक का आयोजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1768936

Ajmer: राज्य सरकार की ओर से 10 जुलाई से प्रदेशभर में होगा ग्रामीण ओलंपिक का आयोजन

Ajmer News: ब्यावर में प्रदेश में खेलों को बढावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रदेशभर में 10 जुलाई से राजीव गांधी शहरी-ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. 

 

Ajmer: राज्य सरकार की ओर से 10 जुलाई से प्रदेशभर में होगा ग्रामीण ओलंपिक का आयोजन

Ajmer, Beawar: ब्यावर में प्रदेश में खेलों को बढावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रदेशभर में 10 जुलाई से राजीव गांधी शहरी-ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. उक्त प्रतियोगिताओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने और आमजन में खेलों के प्रति रूझान पैदा करने के लिए विगत दिनों सीएम गहलोत ने जयपुर से राजीव गांधी ओलंपिक खेल मशाल रथ और कला जत्थे रवाना किए थे. उक्त जत्थें शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से आमजन का रूझान खेलों के प्रति पैदा कर रहे है. इसी कडी में उक्त मशाल रथ तथा कला जत्था गुरुवार सुबह ब्यावर पहुंचा. 

ऐसे किया गया स्वागत

इस दौरान शहर के राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय में नोडल प्रभारी नगर परिषद के सचिव विकास कुमावत, शिक्षा विभाग के अधिकारी और खिलाडियों ने जत्थें का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. इस दौरान मशाल व कला जत्थें में शामिल शिव कुमार, नीरज, अमित तथा विकास कुमार ने नगर परिषद सचिव विकास कुमावत को खेल मशाल सौंपी. इस दौरान कला जत्थें के कलाकारों ने पटेल स्कूल के सभागार में राजीव गांधी ओलंपिक प्रतियोगिताओं पर एक नाट्य मंचन भी किया. इस दौरान उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए नगर परिषद सचिव विकास कुमावत ने कहा कि राज्य सरकार की और से आयोजित राजीव गांधी ओलंपिक खेल शिक्षा और स्वास्थ्य का महाकुंभ है. 

पढ़ाई के साथ खेल करवाएंगे सीएम गहलोत

कुमावत ने कहा कि राज्य के मुखयमंत्री अशोक गहलोत ने विद्यार्थियों के लिए खेलों के साथ-साथ स्वास्थ्य को को ध्यान में रखते हुए उक्त प्रतियोगिताओं का आयोजन करवा रहे है. इस दौरान उन्होंने उपस्थित शिक्षा विभाग के अधिकारियों का भी राजीव गांधी ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन को लेकर की जा रही मेहनत के लिए साधुवाद दिया. कार्यक्रम के दौरानपटेल स्कूल प्रधानाचार्य हनीफ मोहममद, रमेश दाधीच, सीमा कृपलानी, दिनेश कुमार, महेश शर्मा, नीतू विजय, सुमनबाला शर्मा, मुकेश प्रजापति, राजेन्द्र प्रजापति, विष्णु गोयल तथा नरेन्द्र गहलोत आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन व्याख्खायाता गुरुशरण गोयल ने किया.

यह भी पढ़ें... 

राजस्थान के इस खिलाड़ी का वेस्टइंडीज दौरे के लिए हुआ सिलेक्शन, T20 में दिखाएगा जलवा

Trending news