अजमेरः बार एसोसिएशन ब्यावर के लिए हुए मतदान, वोटिंग रूम के बाहर लगी लंबी कतार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1478523

अजमेरः बार एसोसिएशन ब्यावर के लिए हुए मतदान, वोटिंग रूम के बाहर लगी लंबी कतार

अजमेर में बार एसोशिएशन ब्यावर के चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान शुरू हुआ. सुबह 9 से शाम 4 बजे तक आयोजित मतदान प्रक्रिया के शुक्रवार सुबह मतदान कक्ष के बाहर मतदाता अधिवक्ताओं की लंबी कतार लग गईं.

 

अजमेरः बार एसोसिएशन ब्यावर के लिए हुए मतदान, वोटिंग रूम के बाहर लगी लंबी कतार

ब्यावरः अजमेर में ब्यावर बार एसोशियशन कार्यालय में शुरू हुई मतदान प्रक्रिया के दौरान अधिवक्ता मतदाता बार कौसिंल की ओर से जारी परिचय पत्र के साथ मतदान करते दिखाई दिए. सुबह-सुबह नगर परिषद सभापति एडवोकेट नरेश कनोजिया भी मतदान केंद्र पहुंचे. अपने मताधिकार का उपयोग किया, मालूम हो कि बार एसोशियन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष तथा पुस्तकालयाध्यक्ष पद के साथ-साथ कार्यकारिणी सदस्यों के 334 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.

 शुक्रवार सुबह मतदान के दौरान न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं में उत्साह देखा गया. मालूम हो कि बार एसोशियशन ब्यावर के चुनाव में अध्यक्ष पद पर नरपतसिंह, टीकमसिंह चौहान और रामेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष पद के लिए विजय पारीक, रविन्द्र कुमार मेड़तवाल, संजय नाहर तथा राकेश प्रजापति, सचिव पद पर नरेन्द्र कुमार शर्मा, तुषार दुबे तथा रिषिराजसिंह, सहसचिव पद पर मुकेश लखन तथा सुनिल दुबे, कोषाध्यक्ष पद पर बलवंतसिंह और मुकेश जटिया, पुस्तकालाध्यक्ष पद के लिए नरेन्द्र शर्मा, महेन्द्रसिंह रावत के बीच मुकाबला है.

 इसी प्रकार कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अविनाश खाटवा, रवि कुमार टाक, ताराचंद मकवाना, किशन कुमार चांवरिया, राजेश बसंल, विकल्प मिश्रा, ब्रजमोहन चौधरी, विरेन्द्र कुमार गौड़, निलेश बुरड़ तथा मोनिका वर्मा चुनाव लड़ रहे हैं. शाम 4 बजे मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के पश्चात मतगणना और चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा.

Reporter- Dilip Chouhan

ये भी पढ़ें- Gold-Silver Price Today: शादी-ब्याह के सीजन में सोना-चांदी खरीदना हुआ मुश्किल, अचानक रेट में आया बड़ा बदलाव​

 

Trending news