Ajmer: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का अजमेर दरगाह में जियारत का दौरा प्रस्तावित है. इस प्रस्तावित दौरे को लेकर आज अजमेर जिला कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर एसपी के साथ ही बांग्लादेश की प्रतिनिधिमंडल ने सुरक्षा इंतजामों को लेकर बैठक की.
Trending Photos
Ajmer: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का अजमेर दरगाह में जियारत का दौरा प्रस्तावित है. इस प्रस्तावित दौरे को लेकर आज अजमेर जिला कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर एसपी के साथ ही बांग्लादेश की प्रतिनिधिमंडल ने सुरक्षा इंतजामों को लेकर बैठक की. इस बैठक में प्रधानमंत्री के रूप को लेकर चर्चा की गई तो वहीं दरगाह में जियारत के दौरान किस तरह से व्यवस्था की जानी है इस पर भी तमाम अधिकारियों से जानकारी ली.
पीएम शेख हसीना का 8 सितंबर को अजमेर दौरा
अजमेर जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि बांग्लादेश पीएम शेख हसीना का 8 सितंबर को अजमेर दौरा प्रस्तावित है ऐसे में इस दौरान किस तरह की व्यवस्था रहेगी और किस तरह का रूप रहने वाला है इस पर विचार विमर्श किया गया. इस प्रस्तावित दौरे को लेकर अंतिम रूप दिया जाएगा और ऐसे में बांग्लादेश के अधिकारियों के साथ ही जिलाधिकारियों से चर्चा की गई है. जिससे कि सुरक्षित रूप से यात्रा को सफल किया जा सके और इस दौरान किसी भी तरह की कमियां में हूं इस पर विचार विमर्श किया जा रहा है.
बांग्लादेश के हाई कमिश्नर भी अजमेर दरगाह जियारत के लिए पहुंचे
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बांग्लादेश के हाई कमिश्नर भी अजमेर दरगाह जियारत के लिए पहुंचे थे और उन्होंने भी अजमेर दरगाह में सुरक्षा का जायजा लिया वहीं बांग्लादेश का सुरक्षा डेलिगेशन बुधवार को ही अजमेर पहुंच गया पर वह यहां पर अपने स्तर पर भी तमाम व्यवस्थाओं की जानकारी जुटा रहा है.
ये भी पढ़ें- चिड़ावा की निकिता चौधरी UAE में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में ले सकेंगी हिस्सा, इस भामाशाह ने दी 1.91 लाख की मदद
अजमेर दरगाह में भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया
बांग्लादेश के सुरक्षा अधिकारियों की ओर से अजमेर दरगाह में भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया और चप्पे-चप्पे पर किस तरह से निगरानी रखी जा सके इस पर भी विचार विमर्श किया गया साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर अपनी तैयारियों को लेकर जिला अधिकारियों और पुलिस प्रशासन से भी लगातार संवाद किया जा रहा है जिससे कि इस यात्रा के दौरान किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न ना हो और शांतिपूर्ण दौरा आयोजित करवाया जा सके.
Reporter- Ashok Bhati