Beawar: एकेएच एमसीएच विंग के काउंटर से चोरी हुआ सीपीयू, अस्पताल पीएमओ ने दी पुलिस को शिकायत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1415049

Beawar: एकेएच एमसीएच विंग के काउंटर से चोरी हुआ सीपीयू, अस्पताल पीएमओ ने दी पुलिस को शिकायत

अस्पताल पीएमओ को दी गई लिखित जानकारी में संविदाकर्मी दीपक कुमार ने बताया कि 24 अक्टूबर को दीपावली का अवकाश होने के कारण अस्पताल का समय सुबह 9 से 11 बजे का था.

Beawar: एकेएच एमसीएच विंग के काउंटर से चोरी हुआ सीपीयू, अस्पताल पीएमओ ने दी पुलिस को शिकायत

Beawar: दीपावली के अवकाश के दौरान शहर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की मजर चाइल्ड विंग के पर्ची काउंटर से चिरंजीवी योजना के कमप्यूटर का सीपीयू चोरी होने का मामला सामने आया है.

अवकाश के बाद शुक्रवार को अस्पताल पहुंचे संविदाकर्मी कमप्यूटर ऑपरेटर दीपक पारासर ने अस्पताल पीएमओ डॉ. टीसी गगरानी को इस संदर्भ में लिखित जानकारी दी है. संविदाकर्मी की ओर से दी लिखित जानकारी के बाद पीएमओ डॉ. गगरानी ने मैटर्न को इस हेतु अवगत कराते हुए सिटी थाना पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दी है. अस्पताल पीएमओ को दी गई लिखित जानकारी में संविदाकर्मी दीपक कुमार ने बताया कि 24 अक्टूबर को दीपावली का अवकाश होने के कारण अस्पताल का समय सुबह 9 से 11 बजे का था.

निर्धारित समय तक ड्यूटी करने के बाद काउंटर पर स्थित कमप्यूटर सिस्टम को काउंटर में रखकर ताला लगा कर गया था. दीपक ने बताया कि अगले दिन 25 अक्टूबर को अवकाश होने के कारण अगले 26 अक्टूबर को अस्पताल पहुंचने पर पाया कि काउंटर का ताला और जाली टूटी हुई है और चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के डाटा वाले एक कम्प्यूटर सिस्टम की सीपीयू गायब है. दीपक ने बताया कि सिस्टम में उक्त सीपीयू अभी हाल ही में नया लगाया गया है. जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपए है.

इस संदर्भ में जब अस्पताल पीएमओ डॉ. टीसी गगरानी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि संविदाकर्मी ने सीपीयू चोरी होने संबंधी जानकारी दी है. एमसीएच विंग मैटर्न को बुलाकर जानकारी दी गई है. उन्हें पाबंद किया गया है कि इस संदर्भ में जांच करें और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो, इसके पुखता प्रबंध करें. साथ ही अज्ञात चोरों के खिलाफ सिटी थाना पुलिस में लिखित शिकायत दी गई है.

Reporter- Dilip Chauhan

यह भी पढ़ें..

1 नवंबर को राजस्थान आने वाले हैं पीएम मोदी, करेंगे कई बड़ी घोषणाएं

बैलों से खींचकर निकाली जाती है घास भैरू की सवारी, गांव में नहीं आती कोई बीमारी

Trending news