Beawar: जिला कांग्रेस सेवादल का ध्वजवंदन कार्यक्रम संपन्न
Advertisement

Beawar: जिला कांग्रेस सेवादल का ध्वजवंदन कार्यक्रम संपन्न

सेवादल की ओर से ध्वजवंदन कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सामूहिक रूप से वंदे मातरम्, झंडा ऊंचा रहे हमारा गीत, राष्ट्रीय गान कर धवज तिरंगे को सलामी दी गई.

Beawar: जिला कांग्रेस सेवादल का ध्वजवंदन कार्यक्रम संपन्न

Beawar: जिला कांग्रेस सेवादल की ओर से राष्ट्रीय ध्वज वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिलाध्यक्ष विक्रम सोनी ने बताया कि सेवादल द्वारा ध्वजवंदन उदयपुर रोड एलआईसी के सामने आयोजित ध्वज वंदन कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सोहन मेवाड़ा ने की.

इस दौरान जिलाध्यक्ष विक्रम सोनी ने बताया कि सेवादल की ओर से हर माह के अंतिम रविवार ध्वजवंदन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इसी कड़ी में सेवादल की ओर से ध्वजवंदन कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सामूहिक रूप से वंदे मातरम्, झंडा ऊंचा रहे हमारा गीत, राष्ट्रीय गान कर धवज तिरंगे को सलामी दी गई.

इस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व जिला मुख्य संगठक बालूराम सेन, पार्षद रामनिवास सेन, गिरधारी लाल पोपावत, वरिष्ट कांग्रेसी कहन्या लाल, पूर्व पार्षद देवकरण शर्मा,जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट मगन सोलंकी, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश जोशी, कर्मचारी नेता रामलाल लखन, रामस्वरूप डागर, रमेश अवस्थी, प्रेम प्रकाश बराडिया, पार्षद गिरधारी विकास दगदी, राकेश साहू, गणपत सिंह भाटी, अशोक मूंदड़ा, अरविंद भटनागर, अशोक पंडित, नंदकिशोर लावासिया, अखिलेश सोलंकी, युगल किशोर, हमीद, भरत कुमार भाटी, कांग्रेस सेवादल जिला प्रवक्ता आशीष शर्मा, तुषार महर्षि, कमलेश बोहरा, सुरेश चौहान, लोकेश कुमार, गोपाल सांखला, चंद्रप्रकाश साहू, सुरेश साहू, नंदकिशोर दगदी, राजेंद्र प्रसाद कटास्थल, मस्तान काठात, आचार्य पुरषोत्तम, सुरेशराज पंडित, चेतन अवस्थी, जितेंद्र गिदवानी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष विक्रम सोनी ने किया.

Reportr-Dilip Chouhan

 

खबरें और भी हैं...

REET Result 2022: 30 सितंबर तक आ सकता है रीट का रिजल्ट, जल्द शुरू होगी 46 हजार शिक्षकों की भर्ती

जालोर में छात्र इंद्र मेघवाल की मौत का मामला, गुजरात से स्पेशल मटकी के साथ आई 400 महिलाएं

Navratri 2022: नवरात्रि में पाना चाहते हैं मां लक्ष्मी की कृपा तो इन 14 वास्तु टिप्स का जरूर रखें ध्यान, घर में होगी धनवर्षा

अशोक गहलोत के नामांकन से पहले विधायक दल की बैठक बुलाई, हो सकता है ये बड़ा फैसला

 

Trending news