Beawar: ऑपरेशन गार्जियन के तहत 11 युवक गिरफ्तार, पुलिस ने डिलीट किया इंस्टा अकाउंट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1578307

Beawar: ऑपरेशन गार्जियन के तहत 11 युवक गिरफ्तार, पुलिस ने डिलीट किया इंस्टा अकाउंट

Beawar News: प्रदेश में पनप रही आपराधिक गैंग और उनको फॉलो करने वाले लोगों की धरपकड़ के लिए राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से एक अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

 

Beawar: ऑपरेशन गार्जियन के तहत 11 युवक गिरफ्तार, पुलिस ने डिलीट किया इंस्टा अकाउंट

Beawar: प्रदेश में पनप रही आपराधिक गैंग और उनको फॉलो करने वाले लोगों की धरपकड़ के लिए राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से एक अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

अजमेर एसपी चूनाराम जाट के निर्देश पर ब्यावर डिप्टी मनीष चौधरी ने सीओ सर्किल में कार्रवाई करते हुए अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर 11 युवकों को हिरासत में लिया. शनिवार देर रात को की गई कार्रवाई के बाद रविवार को पुलिस ने युवकों के आपराधिक रिकॉर्ड सहित अन्य गतिविधियों की जांच कर उनके परिजनों को थाने बुलाकर उनके सामने समझाइस कर उनके इंस्टाग्राम अकाउंट आदि डिलीट करवाया और उन्हें पाबंद कर रिहा किया गया. 

डिप्टी मनीष चौधरी ने बताया कि प्रदेश में सोश्यल मीडिया अकाउंट के माध्यम से कई ग्रुप आपराधिक गैंग के रूप में सक्रिय है. यह लोग अपने सोश्यल मीडिया अकाउंट के मध्यम से अपने प्रशंसक बढ़ाकर अपना दबदबा कायम कर छोटे-बडी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि वर्तमान में कई युवा जाने-अंजाने में इस प्रकार की गैंग के चुंगल में फंसकर उनका साथ दे रहे है और उनके फोलोवर बन कर आपराधिक जगत की और आकर्षित हो रहे है. 

चौधरी ने बताया कि शनिवार रात को जिन युवाओं को गिरफ्तार किया गया ,है वे सभी देर रात कर घर से बाहर घूमते हुए आपराधिक गतिविधियों वाली गैंग को फॉलो करते हैं और उनके इशारों पर काम करते है. कार्रवाई में सिटी थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह जोधा और  बडी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल थे.

शहर के अभिभावकों से अपील की जाती है कि अपने युवा बच्चों पर पूरा ध्यान दें. देर रात तक घर से बाहर रहने वाले अपने बच्चें पर कडी नजर रखते हुए उसकी गतिविधियों की जांच करे. समय-समय पर उनके मोबाइल की जांच कर उनकी और से की जाने वाली गतिविधियों पर नजर रखे. ताकि बच्चें के आपराधिक दुनिया के दलदल में फंसने से पहले ही उसे बचाया जा सके.

Reporter- Dilip Chouhan

Trending news