Beawar news: राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की मदर एंड चाईल्ड विंग के साथ स्थापित आंचल मदर मिल्क के सफलतम 7 वर्ष पूर्ण करने पर बुधवार को खुशियां मनाई गई. मदर मिल्क बैंक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केक काटकर बैंक का स्थापना दिवस मनाया गया.
Trending Photos
Beawar news: राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की मदर एंड चाईल्ड विंग के साथ स्थापित आंचल मदर मिल्क के सफलतम 7 वर्ष पूर्ण करने पर बुधवार को खुशियां मनाई गई. मदर मिल्क बैंक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केक काटकर बैंक का स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान पीएमओ डॉ. एसएस चौहान, वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एमएस चांदावत, डॉ. विधा सक्सैना, मदर मिल्क बैंक प्रभारी नितिशा भाटी तथा स्टाफ सदस्यों ने दीप प्रज्जवलित कर तथा केक काटकर स्थापना दिवस मनाया.
भामशाहों के सहयोग से धात्री महिलाओं को प्रोत्साहित
कार्यक्रम के दौरान मदर मिल्क बैंक प्रभारी डॉ. चांदावत ने आंचल मदर मिल्क बैंक की स्थापना पर प्रकाश डाला. उन्होने बताया कि स्थापना के बाद हजारों माताओं ने दूध दान कर बच्चों को नया जीवनदान दिया और कुपोषण से बचाया. उन्होने बताया कि दुग्धदान को सफल बनाने के लिए भामशाहों के सहयोग से धात्री महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिदिन अल्पहार करवाया जा रहा है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएमओ डॉ. चौहान ने कहा कि जिस प्रकार किसी भी संस्था को चलाने के लिए संपूर्ण टीम का सहयोग आवश्यक है, उसी प्रकार इस बैंक के सफल संचालन में भी सभी का सहयोग रहा है.
दीप प्रज्जवलित कर तथा केक काटकर स्थापना
डॉ. चांदावत एवं बैंक प्रभारी नितिशा भाटी की देखरेख में बैंक का अब तक सफल संचालन हुआ है. साथ ही धात्री माताओं ने भी दूध दान कर बैंक के उद्देश्य को सफल किया है. इस दौरान दुग्धदान करने वाली धात्री महिलाओं तथा नर्सिग छात्राओं तथा महिला स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सममानित किया गया.
स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान डा. एमके अग्रवाल, नर्सिंग अधीक्षक हनुमानप्रसाद नामा, स्वीटी जान, सुदर्शना, सीमा चौहान, पूनम यादव, पार्वती, रजनी, नरेन्द्र शर्मा, तपेन्द्र, महेन्द्र, आशा तंवर, हैल्थ मैनेजर सिद्धांत जोशी, सरोजना, सुशीला तथा सुमन आदि उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें:सदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,4 आरोपियों को किया गिरफ्तार