Neemkathana: सदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2110716

Neemkathana: सदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Neemkathana news: नीमकाथाना तहसील में कार्यरत पटवारी के घर से रात्रि को हुई नकबजनी और स्कूल में हुई चोरी का किया खुलासा.मामले में चार आरोपियों को किया गिरफ्तार जबकि एक नाबालिक को किया निरुद्ध.

4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Neemkathana news: नीमकाथाना तहसील में कार्यरत पटवारी के घर से रात्रि को हुई नकबजनी और स्कूल में हुई चोरी का किया खुलासा.मामले में चार आरोपियों को किया गिरफ्तार जबकि एक नाबालिक को किया निरुद्ध.चोरी का माल सोने चांदी के जेवरात व नकद रुपये किए बरामद. मामले में सदर थाने के सी रजत खींची और कांस्टेबल अशोक कुमार की रही विशेष भूमिका.थाना अधिकारी भंवरलाल कुमावत ने दी जानकारी.नीमकाथाना सदर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इलाके में हुई दो चोरियों का खुलासा किया है. मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक नाबालिक को निरुद्ध किया.

दोनों चोरियों के खुलासे में सदर थाने एसआई रजत खींची और कांस्टेबल अशोक कुमार की विशेष भूमिका रही सदर थाना अधिकारी भंवरलाल कुमावत ने बताया कि दिनांक 5 फरवरी को पीड़िता मीना देवी पत्नी कैलाश चन्द निवासी ढाणी जोडली तन झीराणा थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई की वह नीमकाथाना तहसील में पटवारी के पद पर तैनात है. दिनांक 03.फरवरी को सुबह घर पर ताला लगाकर डयुटी पर गई थी.

इलाके में हुई दो चोरियों का किया खुलासा
 जो रात्री अधिक हो जाने पर नीमकाथाना में रुक गई. अगले दिन घर पर आने पर सामान इधर-उधर बिखरा होने पर चोरी का पता चला व चोरी किये गये सामान को चैक किया तो घर से सोने चांदी के जेवरात व नकदी रुपये गायब मिले. जिस पर सदर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की ओर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक नाबालिक को निरुद्ध किया है नाबालिक से चोरी का माल भी बरामद किया है.

वहीं दूसरी ओर जोलडी में ही राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफतार है.मामले में गांव के ही रहने वाले घनश्याम,कोमल,विजय और परमवीर को गिरफ्तार किया है. फिलहाल सदर पुलिस चारों आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें:2 बच्चों के साथ टांके में कूदी महिला, मचा हड़कंप!

Trending news