मांडल क्षेत्र के मेजा बांध और आसपास के गांवों में तरबूज की खेती करने वाले किसानों को कोरोना और लॉकडाउन की वजह से नुकसान उठाना पड़ रहा है.
Trending Photos
Bhilwara: कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचने के लिए लगे लॉकडाउन (Lockdown) ने समाज के हर वर्ग को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाया है. इससे किसान भी अछूते नहीं हैं.
यह भी पढ़ें- 7 महीने की मासूम के साथ सड़कों पर फर्ज निभा रही Rajasthan Police की जवान नंदू पटेल
मांडल क्षेत्र के मेजा बांध और आसपास के गांवों में तरबूज की खेती करने वाले किसानों को कोरोना और लॉकडाउन की वजह से नुकसान उठाना पड़ रहा है. लगभग दस एकड़ से अधिक जमीन पर लगे तरबूज को खरीदार नहीं मिल रहे हैं. खेतों में पड़े-पड़े ही फसल सड़ने लगी है.
यह भी पढ़ें- Bhilwara: Corona संक्रमण में युवाओं ने पेश की मिसाल, व्हाट्सएप से जुटाई मदद की धनराशि
मेजा बांध के क्षेत्र ने एक दर्जन से अधिक गांवों में तरबूज की खेती होती है. हर साल किसान तरबूज बेचकर लाखों की कमाई करते हैं, लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से होलसेलर खरीदार खेतों तक नहीं पहुंच रहे हैं, जो आ रहे हैं, वह भी औने-पौने दाम पर तरबूज खरीदना चाह रहे हैं.
क्या कहना है तरबूज की खेती कर रहे किसानों का
गांव में तरबूज की खेती कर रहे किसान राजू सिंह ने बताया कि इस बार स्थिति बहुत खराब है. कुछ दिन पहले ताऊते तूफान के चलते आई बेमौसम बारिश के साथ गिरे ओले ने तरबूज को और नुकसान पहुंचाया. धीरे-धीरे अब यह सड़ने लगा है.
उन्होंने बताया कि पिछले साल 12-15 रुपये किलो तरबूज बेचा था, लेकिन इस बार जो व्यापारी आ रहे हैं, वह 4-5 रुपये किलो मांग रहे हैं. इस रेट पर देने से लागत भी नहीं निकल रही. क्षेत्र के साथ कई गांवों में तरबूज की खेती हो रही है, लेकिन खरीदार नहीं मिलने से खेतों में ही इसके सड़ने की नौबत आ गई है.
Reporter- Dilshad Khan