शहर में कोरोना (Corona) से मौत का आंकड़ा 244 पहुंच गया है.
Trending Photos
Bhilwara: शहर में स्थित मोक्षधामों में सन्नाटे के बीच सुलगती चिताएं अब सांझ ढलने के बाद भी सुलगती नजर आ रही हैं. बिलखते परिजन अपनों के खोने का गम सहने के साथ ही अंतिम दर्शन के लिए भी तरस गए हैं. अंतिम संस्कार में परिजन भी पीपीई किट में शामिल हुए.
यह भी पढ़ें- Kota: मुक्तिधामों में मोक्ष के लिए इंतजार, 11 दिनों में 60 से ज्यादा शवों का अंतिम संस्कार
शहर में कोरोना (Corona) से मौत का आंकड़ा 244 पहुंच गया है. सरकारी आंकड़े तो गिनती मात्र के ही हैं, लेकिन शहर के मोक्षधाम में सुलगती चिताएं बताती हैं कि बीती कुछ दिनों में शहर में पचास से अधिक मौत हो चुकी हैं. यहां पंचमुखी मोक्षधाम में आज 14 लोगों का कोरोना प्रोटोकाल में अंतिम संस्कार हुआ.
यह भी पढ़ें- Tonk में कोरोना विस्फोट, माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित Todaraisingh का Kalyanpura गांव
इसी प्रकार शुक्रवार को गांधीनगर और शास्त्रीनगर पर 5-5 अंतिम संस्कार हुए. पंचमुखी मोक्षधाम में अंतिम क्रिया में चार सेवक लगे हुए हैं. यह चारों पीपीई किट में मोक्ष रथ या एम्बुलेंस से उतारने से लेकर चिता पर रखने और अंतिम संस्कार की क्रिया पूरी कर रहे हैं. पंचमुखी मोक्षधाम में यह व्यवस्था विकास समिति के पदाधिकारी रामगोपाल अग्रवाल और बाबू लाल जाजू, गांधी नगर में लक्ष्मीनारायण चांडक और प्रकाश सुराणा तथा शास्त्रीनगर में एलएन डाड व दिलीप गोयल संभाले हुए हैं.
शहर में सुभाषनगर टंकी के बालाजी, आजादनगर, जवाहर नगर, बापूनगर स्थित मोक्षधामों पर भी कोरोना से मौत के बाद कइयों के अंतिम संस्कार हुए हैं.
Reporter- Dilshad Khan