Udaipur Gang Rape: रेप पीड़िता ने बताए थे 3 आरोपी, पुलिस ने चौथा मास्टरमाइंड भी पकड़ा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1090690

Udaipur Gang Rape: रेप पीड़िता ने बताए थे 3 आरोपी, पुलिस ने चौथा मास्टरमाइंड भी पकड़ा

राजस्थान के उदयपुर में झाड़ोल थाना क्षेत्र के बाघपुरा चौकी से महज ढाई सौ मीटर दूर पर आदिवासी महिला से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने महज 16 दिन में कोर्ट में चालान पेश कर दिया है.

Udaipur Gang Rape: रेप पीड़िता ने बताए थे 3 आरोपी, पुलिस ने चौथा मास्टरमाइंड भी पकड़ा

Jhadol: राजस्थान के उदयपुर में झाड़ोल थाना क्षेत्र के बाघपुरा चौकी से महज ढाई सौ मीटर दूर पर आदिवासी महिला से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने महज 16 दिन में कोर्ट में चालान पेश कर दिया है. इस मामले में पीड़िता ने तीन आरोपी ही बताए थे पर जांच के बाद पुलिस ने चौथे मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर सबको चौंका दिया हाल फिलहाल चारों आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में हैं.

यहां भी पढ़ें: Luni:फिल्मी इंदाज में किया था किडनैप, पुलिस ने 4 घंटे में छुड़ाया

झाड़ोल डीएसपी जितेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि 20 जनवरी की दोपहर बाघपुरा चौकी से ढाई सौ मीटर की दूरी पर ससुराल से पीहर जा रही एक आदिवासी महिला से गैंगरेप और मारपीट के मामले में पुलिस ने जांच कार्रवाई को महज 16 दिनों में पूरा करते हुए शनिवार को न्यायालय में चालान पेश कर दिया गया. अब पुलिस इस मामले में चारों आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने की कोशिश में है.

यहां भी पढ़ें: Pakistan से आई हेरोइन की बड़ी खेप, 35 करोड़ के साढ़े 14 किलो के पैकेट बरामद

पीड़िता ने बताए थे 3 आरोपी पुलिस ने ढूंढा चौथा मास्टरमाइंड
पीड़िता ने रिपोर्ट में 3 आरोपी बताए थे. दो की गिरफ्तारी के बाद एक अन्य आरोपी को बाद में बापर्दा गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया. जिसकी पीड़िता से शिनाख्त परेड करवाने पर पहचान ओबरा निवासी रमेश कसौटा के रूप में हुई थी. पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए चौथे आरोपी और घटना के मास्टरमाइड झाड़ोल थानांतर्गत ईडमाल के जंगलों से प्रकाश पुत्र नानालाल खराड़ी निवासी धामणी को दबिश देकर गिरफ्तार किया. आपको बता दें पुलिस ने 24 घंटे में मामले के दो आरोपियों क पकड़ लिया था. 

Report- Avinash Jagnawat

Trending news