30 साल बाद सपना होगा साकार, 21 दिसंबर को किशनगढ़ अराई मालपुरा स्टेट हाइवे नंबर 7E की मिलेगी सौगात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1047937

30 साल बाद सपना होगा साकार, 21 दिसंबर को किशनगढ़ अराई मालपुरा स्टेट हाइवे नंबर 7E की मिलेगी सौगात

राजस्थान के अजमेर के किशनगढ़ (Kishangarh) विधानसभा में पिछले 30 सालों से देहात इलाकों को जोड़ने के लिए जिस स्टेट हाइवे (State Highway) का इंतजार था वो आखिरकार अब पूरा होने वाला है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) 21 दिसंबर को किशनगढ़ अराई मालपुरा स्टेट हाइवे नंबर 7E (Kishangarh Arai Ma

फाइल फोटो

Ajmer: राजस्थान के अजमेर के किशनगढ़ (Kishangarh) विधानसभा में पिछले 30 सालों से देहात इलाकों को जोड़ने के लिए जिस स्टेट हाइवे (State Highway) का इंतजार था वो आखिरकार अब पूरा होने वाला है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) 21 दिसंबर को किशनगढ़ अराई मालपुरा स्टेट हाइवे नंबर 7E (Kishangarh Arai Malpura State Highway No. 7E) की नींव रखेंगे.

राजस्थान सरकार के तीन साल पूरे होने पर 21 दिसंबर को कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण सीएम अशोक गहलोत करेंगे और इसी क्रम में किशनगढ़ विधानसभा को  स्टेट हाईवे किशनगढ़ मालपुरा अराई की भी सौगात मिलेगी. 

विधानसभा में गत बजट सत्र (Budget Session) में विधायक सुरेश टांक ने मुख्यमंत्री और सदन में स्टेट हाईवे की मांग रखी थी और बताया था कि पिछले 30 सालों से देहात इलाकों से शहर को जोड़ने वाली सड़क की कितनी जरूरत है. कई सरकारें आई और चली गई लेकिन इस मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया. 

स्टेट हाईवे 7E से जुड़ी अहम जानकारी:
मार्बल नगरी किशनगढ़ से अराई, सील, काकलवाड़ा, किशनपुरा समेत दर्जनों गांवों को स्टेट हाईवे 7E के बनने फायदा होगा. पिछले कुछ सालों से मार्बल और स्टोन माइंस (Marble and stone mines) के दर्जनों बड़े प्रोजेक्ट यहां लगे है, जिसके चलते भारी वाहनों की आवाजाही से ग्रामीण इलाकों में हादसों की संख्या में बढ़ोत्तरी भी हुई है, नये स्टेट हाइवे के इसमें कमी आने की उम्मीद है. स्टटे हाइवे बनने से व्यापार के नए आयाम भी स्थापित होंगे जिसकी हर किसी को उम्मीद है.

विधायक सुरेश टाक ने मुख्यमंत्री गहलोत का जताया आभार:
243 करोड़ के स्टेट हाईवे की सौगात देने और 21 दिसंबर को इसका शिलान्यास करने के जारी कार्यक्रम के बाद विधायक टांक ने मुख्यमंत्री गहलोत का आभार जताया. आपको बता दें. विधायक सुरेश टांक गहलोत सरकार में एसोसिएट सदस्य के रूप में सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे हैं.

Report: Manveer Zee

Trending news