अजमेर नगर निगम के कांग्रेस और निर्दलीय वमनोनीत पार्षदों ने आज नगर निगम पर अपना विरोध जाहिर किया.
Trending Photos
Ajmer: अजमेर नगर निगम में आगामी 21 अप्रैल को साधारण सभा की बैठक आयोजित की जाती है. इस बैठक में जनहित के मुद्दों के साथ ही विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रस्ताव शामिल नहीं किए जाने पर कांग्रेस पार्षदों और निर्दलीय मनोनीत पार्षदों में नाराजगी है. यही कारण है कि अब कांग्रेस पार्षदों और निर्दलीय मनोनीत पार्षदों ने सामूहिक रूप से बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.
अजमेर नगर निगम के कांग्रेस और निर्दलीय वमनोनीत पार्षदों ने आज नगर निगम पर अपना विरोध जाहिर किया. आयुक्त के नहीं होने पर कार्यालय के बाहर ज्ञापन भी चस्पा किया और महापौर के नाम भी ज्ञापन दिया गया है.
उनका कहना है कि 1 साल बाद नगर निगम की साधारण सभा 21 अप्रैल को आयोजित की जा रही है लेकिन इसमें भी जनहित की समस्याएं शामिल नहीं की गई और न ही किसी पार्षदों से प्रस्ताव लिए गए. ऐसे में विरोध विगत 3 दिनों से जताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना ने फिर दी दस्तक, बीते 24 घंटे में 11 मरीज कोविड पॉजिटिव पाए गए
आज से तीन दिवसीय धरना देना था, जिसके चलते नगर निगम बैकफुट पर आया और उसने 2 दिन का समय दिया है. जिससे कि प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए उन्हें शामिल किया जा सके. इस दौरान जनता के विभिन्न विषयों को लेकर प्रस्ताव बनाए जाएंगे और उन्हें किस तरह से राहत प्रदान की जा सकती है इसे लेकर साधारण सभा में मुद्दे उठाए जाएंगे.
रिपोर्ट: अशोक सिंह भाटी