अजमेर : अजमेर के प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने आज सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रेस वार्ता की.
Trending Photos
अजमेर : अजमेर के प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने आज सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार आम जनता की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए योजनाएं लाती हैं, और उनका क्रियान्वयन भी तेज गति से किया जा रहा है इसमें चाहे बिजली के बिल को माफ करना हो या फिर चिरंजीवी योजना का लाभ देना सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखकर अपना काम कर रही हैं.
ऐसे में आगामी दिनों में होने वाले चुनाव के दौरान इसका फायदा भी मिलेगा इस मौके पर उन्होंने यह भी जाहिर कर दिया कि वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा बनाए गए मंत्री हैं और आगामी दिनों में होने वाले चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चौथी बार मुख्यमंत्री बने यह भी चाहते है. उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं पर काम किया जा रहा है उनका लाभ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ही द्वारा जनता को दिया जा रहा है ऐसे में सरकार सभी योजनाओं का क्रियान्वयन करने में जुटी है.
प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय का बयान:
इस दौरान उन्होंने कहा की पेपर लीक जैसी छोटी मोटी घटनाएं सामने आई है जिन्हें लेकर जनता का कोई आक्रोश नहीं है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जनाक्रोश करके देख लिया जिसमें कहीं कोई आक्रोश नहीं देखा.
अजमेर प्रेस वार्ता के दौरान महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने भारतीय जनता पार्टी को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी जनता की भलाई नहीं चाहती जिन योजनाओं का लाभ सरकार दे रही है उसमें काफी अड़ंगा बीजेपी की ओर से लगाया जा रहा है. आरसीपी के जरिए 13 जिलों में पानी की व्यवस्था की जानी थी लेकिन केंद्र सरकार द्वारा इसमें बजट का आवंटन नहीं किया जा रहा.