महिला SP की Fake ID बनाकर रकम हड़पने की साजिश, महाराष्ट्र पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1049529

महिला SP की Fake ID बनाकर रकम हड़पने की साजिश, महाराष्ट्र पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

महाराष्ट्र के सोलापुर की महिला पुलिस अधीक्षक की फेक आईडी बनाकर रकम हड़पने की साजिश रचने वाले नसीराबाद (Nasirabad) के पास फारकिया गांव निवासी एक युवक को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 

26 वर्षीय देवकरण रावत.

Ajmer: महाराष्ट्र के सोलापुर की महिला पुलिस अधीक्षक की फेक आईडी बनाकर रकम हड़पने की साजिश रचने वाले नसीराबाद (Nasirabad) के पास फारकिया गांव निवासी एक युवक को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. युवक ने महिला पुलिस अधीक्षक की फेक फेसबुक आईडी बनाकर उनके परिचितों से रकम हड़पने की साजिश रची थी लेकिन अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया.

महाराष्ट्र के सोलापुर थाने से एसआई शैलेष रघुनाथ खड़ेकर, दीवान मोहनमन सावले, मनोज भण्डारी, नायक विशाल टिंगरे नसीराबाद के पास श्रीनगर पुलिस थाने पहुंचे. उन्होंने श्रीनगर पुलिस को मामले की जानकारी से अवगत करवाते हुए बताया कि फारकिया के युवक द्वारा महिला पुलिस अधीक्षक की फेक फेसबुक आईडी बनाकर उनके रिश्तेदारों से रुपये की मांग की. श्रीनगर पुलिस थानाधिकारी गणपतसिंह राजावत ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए सोलापुर महाराष्ट्र पुलिस का सहयोग करते हुए फारकिया से उस युवक को गिरफ्तार कर लिया. 

सोलापुर महाराष्ट्र थाना पुलिस कार्मियों ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला पुलिस अधीक्षक ने गत 7 अक्टूबर को उनकी फेक फेसबुक आईडी बनाकर उनके रिश्तेदारों से रुपये मांगने की शिकायत देने पर मामले को धारा 420, 468, 470, 471, 501 आइपीसी और सीडीएन डीआई एक्ट में मामला दर्ज करवाया. मामले की गंभीरता देखते हुए जांच कार्यवाही को तेज करते हुए लोकेशन ट्रेस और साइबर सेल के आधार पर जांच करने पर पता चला कि श्रीनगर पुलिस थाना क्षेत्र के फारकिया युवक 26 वर्षीय देवकरण रावत पुत्र हनुमान रावत द्वारा मोबाइल फोन से 13 बार ओटीपी लेने की बात सामने आई. जिस पर सोलापुर पुलिस तुरन्त श्रीनगर पुलिस थाना पहुंची. 

यह भी पढ़ें: Ashok Gehlot ने खोला राज, सबको बताया- तीसरी बार क्यों बने मुख्यमंत्री

श्रीनगर थाना पुलिस की मदद से महाराष्ट्र पुलिस आरोपी के घर फारकिया पहुंची। जहां आरोपी देवकरण रावत को हिरासत में लेते हुए अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नसीराबाद पेश किया. सोलापुर महाराष्ट्र पुलिस ने देवकरण रावत को सोलापुर महाराष्ट्र ले जाने के लिए ट्रांजित रिमाण्ड पर लिया और आरोपी देवकरण को अपने साथ ले गयी. सोलापुर पुलिस थाना के सब इंस्पेक्टर शैलेष खड़ेकर ने बताया कि सोलापुर महिला पुलिस अधीक्षक की फेक फेसबुक आईडी बनाने के आरोप में श्रीनगर पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम फारकीया निवासी देवकरण रावत के मोबाइल से ओटीपी लेना पाया गया. इस पर देवकरण को सोलापुर ले जा कर पूछताछ करके आगे की कार्यवाही की जायेगी.

Report : Shailendra Goyal

Trending news