पुष्कर, अजमेरः राजस्थान में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहे हैं, वैसे-वैसे अन्य दलों ने भी अपनी विसाद बैठाने की तैयारी शुरू कर दी है, अब एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बनी ''बालासाहेबंची शिवसेना भी मैदान में उतरेगी. अजमेर के पुष्कर से लखन सिंह पवार ने इसके संकेत दिए हैं.
Trending Photos
पुष्कर, अजमेरः महाराष्ट्र की सियासत और सत्ता में लंबे अरसे से पकड़ रखने वाले राजनीतिक दल शिवसेना के विघटन के बाद अब एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बनी ''बालासाहेबंची शिवसेना'' अब राजस्थान की राजनीति में चुनावी चौसर पर चाल खेलने जा रही है. इसका पता ''बालासाहेबंची शिवसेना'' के राजस्थान प्रमुख लखन सिंह पवार की पुष्कर यात्रा के दौरान लगा. जहां उन्होंने जगतपिता ब्रह्मा मंदिर में दर्शन के दौरान पत्रकारों से यह बात कही.
जगतपिता ब्रह्मा के किए दर्शन, संतों का आशीर्वाद लिया.
''बालासाहेबंची शिवसेना'' के राज्य प्रमुख लखन सिंह पंवार ने मंगलवार देर शाम को जगत पिता ब्रह्मा मंदिर कर आगामी विधानसभा चुनाव में शिवसेना के जीत की कामना की. पंवार अल्पप्रवास के दौरान सबसे पहले कपालेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की.
पवार ने मंदिर महंत सेवानंद गिरी महाराज का माला पहनाकर अभिनंदन किया. वहीं, महाराज ने भी पंवार सहित शिवसैनिकों का दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया. उन्होंने ब्रह्मा मंदिर पहुंचकर ब्रह्माजी के दर्शन किए. जहां पर पुजारी वैभव वशिष्ठ ने सभी का अभिनंदन किया.
राजस्थान के चुनावी रण में उतरेगी ''बालासाहेबंची शिवसेना''
पंवार ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि शिवसेना मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में देश में आगे बढ़ रही है, बीते लंबे समय से शिवसेना महाराष्ट्र से बाहर कार्य नहीं कर पा रही थी. चुनाव नहीं लड़ पा रही थी. इस बार सीएम एकनाथ शिंदे ने संकल्प लिया कि शिवसेना एकजुटता के साथ पूरे भारत में चुनाव लड़ेगी. हिंदुत्व एवं राष्ट्र की सेवा करेंगे.
इसके चलते उन्हें राजस्थान में पार्टी की जिम्मेदारी सौंपी गई. उनके साथ अजमेर शिवसेना जिला प्रमुख हेमंत वर्मा, जयपुर शिवसेना जिला प्रमुख रवि प्रकाश जुरानी, सेवानिवृत जिला न्यायाधीश अजय शर्मा, तीर्थ पुरोहित चंद्रशेखर गौड़ आदि मौजूद थे.
रिपोर्टर- अशोक सिंह भाटी