Jaipur: नए वर्ष और क्रिसमस के वजह से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को एयरलाइंस कंपनियों ने झटका दिया है, पर्यटन, शादी और नए वर्ष की वजह से यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कंपनियों ने टिकट के रेट बढ़ा दिए हैं, जानें इन शहरों के नए रेट्स.
Trending Photos
Jaipur: राजस्थान समेत देश भर में क्रिसमस से नव वर्ष तक लोगों की ज्यादा आवाजाही के मद्देनजर एयरलाइन कंपनियों ने हवाई किराया अभी से बढ़ा दिया है, स्थिति ये है कि जयपुर से श्रीनगर, कोलकाता, पुणे समेत कई शहरों का किराया 10 हजार पार हो गया है. जिससे यात्रियों की जेब कट रही है. एयरलाइन कंपनी का प्रतिनिधि बोले, क्रिसमस से नए वर्ष के पहले सप्ताह तक महंगी रहेगी हवाई टिकट, यात्रियों की जेब पर भार पड़ रहा. दरअसल, इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है, साथ ही पर्यटन सीजन भी शुरू हो गया है, ऐसे में हवाई यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. एयरलाइन कंपनियों ने इसका फायदा उठाना शुरू कर दिया है.
उन्होंने नई फ्लाइट शुरू करने की बजाय ज्यादा यात्रीभार वाले रूटों पर किराए बढ़ा दिया है. एयरलाइन कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि श्रीनगर, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद समेत कई प्रमुख शहरों का हवाई किराया क्रिसमस से नए वर्ष के पहले सप्ताह तक महंगा हो गया है. न्यूनतम किराए की तुलना में किराया दोगुना पार हो गया है, जबकि गत माह की तुलना करे तो, डेढ़ गुना तक महंगा हो गया है.
श्रीनगर जाना सबसे महंगा
जयपुर से श्रीनगर का किराया 14 हजार रुपए तक पहुंच गया है, यह सबसे महंगा है. चेन्नई का किराया 12 हजार पार हो गया है. जबकि 16 दिसम्बर तक बुकिंग करने पर चेन्नई का किराया महज 5699 रुपए ही लग रहा है. इसी तरह कोलकाता का किराया 10 हजार पार हो गया है. गत वर्ष यहां का किराया महज 7500 रुपए ही था. इसी तरह अन्य शहरों का किराया वसूला जा रहा है.
जयपुर से अन्य राज्यों का किराया
पहले अब
श्रीनगर 12184 से 14691 रुपए
चेन्नई़ 10572 से 12064 रुपए
बेंगलुरु 9081 से 10834 रुपए
गोवा 8956 से 10149 रुपए
कोलकाता 8051 से 10519 रुपए
पुणे 6581 से 10151 रुपए
मुंबई 5531 से 6581 रुपए