जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से अजमेर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग रखी गई है.
Trending Photos
Ajmer: जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से अजमेर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग रखी गई है. 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा जनसंख्या विस्फोट और जनसंख्या असंतुलन से उत्पन्न संसाधन सामाजिक आर्थिक और पर्यावरण संकट के कारण संभावित गृह युद्ध की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
यह भी पढ़ें- अजमेर: जेल में बंद कैदियों को बनाया जा रहा है आत्मनिर्भर, जानिए कैसे...
ऐसे में जनसंख्या कानून संसद में पारित किया जाए जिससे कि बढ़ती जनसंख्या पर लगाम लगाई जा सके. फाउंडेशन के पदाधिकारियों का कहना है कि देश में तेजी से जनसंख्या वृद्धि हो रही है और उसके कार्य देश की स्थिति खराब हो सकती है. अपने नजदीकी देश पाकिस्तान और श्रीलंका में संसाधनों की कमी के कारण हालात खराब हुए हैं. ऐसे में लगातार बढ़ रही जनसंख्या के कारण भारत की भी स्थिति इस तरह की हो सकती है, ऐसे में इस कानून को जल्दी लाना चाहिए, जिससे कि भारत में आर्थिक और अन्य संकट में न आ सके.
Reporter: Ashok Bhati