Rajasthan live News: सोलापुर के दौरे पर रहेंगे CM भजनलाल शर्मा, उपचुनाव में आज फील्ड में उतरेंगे कई BJP नेता
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2503817

Rajasthan live News: सोलापुर के दौरे पर रहेंगे CM भजनलाल शर्मा, उपचुनाव में आज फील्ड में उतरेंगे कई BJP नेता

Rajasthan live News, 7 november 2024: राजस्थान के लिए आज का दिन बेहद खास है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज सोलापुर के दौरे पर रहेंगे. यहां वह राजस्थानी समाज के सम्मेलन में शामिल होंगे. आज  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला केशवराय पाटन के प्रवास पर रहेंगे. विधानसभा उपचुनाव में आज कई भाजपा नेता फील्ड में उतरेंगे. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog. 

zee rajasthan live blog
LIVE Blog
Rajasthan live News, 7 november 2024: आज का दिन राजस्थान के लिए काफी अहम साबित होने जा रहा है. CM भजनलाल शर्मा का महाराष्ट्र दौरा आज होने वाला है. यह राजस्थानी समाज के सम्मेलन में शामिल होंगे. उपचुनाव में आज कई भाजपा नेता फील्ड में उतरेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ चौरासी, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव रामगढ़, केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी रामगढ़ के साथ दौसा में करेंगे प्रचार, मंत्री, विधायक, सांसद और प्रदेश पदाधिकारियों सहित 34 नेताओं का प्रवास तय है. दिवाली पर राजस्थान रोडवेज की परफॉर्मेंस सुधरी है. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.
07 November 2024
10:54 AM
Rajasthan live News: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गुर्गों को किया गिरफ्तार
 
जयपुर, CST और DST साउथ की संयुक्त कार्रवाई लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गुर्गों को किया गिरफ्तार, मुहाना मंडी के एक व्यापारी को धमकी दे रहे थे, दोनों गुर्गे जिस पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम कुंवर राष्ट्रदीप ने CST को डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने DST साउथ को दिया टास्क, दोनों टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जाल बिछा गिरफ्तार किए, लॉरेंस गैंग के दोनों गुर्गेों से पूछताछ करने के बाद भेजा गया जेल.
09:36 AM
Rajasthan live News: Jahazpur: 
विद्या के मंदिर को बनाया चोरों का निशाना. पोषाहार सहित लाखों रुपए का सामान पर किया हाथ साफ, सवाईपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को बनाया, एक दर्जन से अधिक कमरों के तोड़े ताले, सीसीटीवी कैमरा की डीवीआर भी लेकर गए साथ, विद्यालय में बड़े वाहन के टायर के मिले निशान, सूचना पर प्रधानाचार्य व स्टाफ पहुंचा मौके पर, सवाईपुर चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर किया मौका मुआयना.
09:35 AM
Rajasthan live News: Barmer 
बाड़मेर की जिला कलक्टर IAS टीना डाबी का 'मिशन रात्रि चौपाल'. सरहद से शहर तक जनसुनवाई के लिए 'कृत संकल्पित' इरादे, अधिकारियों की फौज के साथ कलक्टर लगभग रोजाना रात्रि चौपाल में आम जनता की समस्याएं सुनकर त्वरित निस्तारण का प्रयास, बुधवार को रावतसर में जिला कलक्टर ने सुनी जन समस्याएं, पीएचईडी- डिस्कॉम को समस्याओ के त्वरित समाधान करने के निर्देश, कलक्टर ने कहा ' प्रशासन आपके घरों तक पहुंच रहा है, ताकि आपको उपखंड या जिला मुख्यालय नहीं आना पड़े.
09:34 AM
Rajasthan live News: Bundi 
कोटा रेंज आईजी रवि दत्त गौड़ के निर्देशन में मिली सफलता. बहुचर्चित शिक्षक हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, बूंदी पुलिस ने शिक्षक मनीष मीणा की हत्या का किया खुलासा, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, सोनू पुत्र किशन बैरवा, दीपक पुत्र भवानी शंकर खटीक, विशाल पुत्र छितर जाति रेगर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने किया था इनाम घोषित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के मार्गदर्शन में हुई कार्रवाई, सदर थाना अधिकारी भगवान सहाय मीणा की रही विशेष भूमिका, मुख्य आरोपी की तलाश जारी.
08:50 AM
Rajasthan live News: Bikaner
पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या. नोखा थाने में कांस्टेबल पद पर था तैनात, अपने घर पर लगाई फांसी, बीकानेर किया गया था गंभीर हालात में रेफर, बीकानेर पहुंचने पर चिकित्सकों ने किया मृत घोषित, कांस्टेबल विकास की हुई मौत.
08:49 AM
Rajasthan live News: Jaipur : रोडवेज की दिवाली ! त्यौहार पर रोडवेज में आई लक्ष्मी, पिछले 2 दिन से 6 करोड़ से अधिक आय, 4 और 5 नवंबर को हुई 6 करोड़ रुपए से अधिक आय, रोडवेज बसों में यात्रीभार रहा 116 फीसदी, 52 में से मात्र 2 डिपो में यात्रीभार 100 फीसदी से कम, प्रबंधन की सख्ती का दिखने लगा असर
08:48 AM
Rajasthan live News: Jaipur : उपचुनाव में आज कई भाजपा नेता उतरेंगे फील्ड में. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ चौरासी, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव रामगढ़, केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी रामगढ़ के साथ दौसा में करेंगे प्रचार, मंत्री, विधायक, सांसद और प्रदेश पदाधिकारियों सहित 34 नेताओं का प्रवास तय, दौसा क्षेत्र में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, गृह राज्यमंत्री जवाहरसिंह बेढ़म,  झुंझुनूं क्षेत्र में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, मंत्री मदन दिलावर, अविनाश गहलोत, सुमित गोदारा, खींवसर क्षेत्र में चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ प्रचार करेंगे
08:47 AM

Rajasthan live News: उपचुनाव को लेकर भाजपा में स्टार प्रचारको का प्रचार नहीं चढ़ पा रहा परवान, भाजपा प्रदेश नेतृत्व नहीं जारी कर पा रहा एक साथ प्रचारकों की सभाएं संपर्क स्थान. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई प्रचारकों के अभी नहीं बन पाए डर जबकि प्रचार में महज बचे हैं चार दिन.

08:45 AM

Rajasthan live News: उपचुनाव को लेकर भाजपा में स्टार प्रचारको का प्रचार नहीं चढ़ पा रहा परवान, भाजपा प्रदेश नेतृत्व नहीं जारी कर पा रहा एक साथ प्रचारकों की सभाएं संपर्क स्थान. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई प्रचारकों के अभी नहीं बन पाए डर जबकि प्रचार में महज बचे हैं चार दिन.

08:44 AM
Rajasthan live News: आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला गुरुवार को केशवराय पाटन के प्रवास पर रहेंगे, वे यहां करीबन 13.80 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास व करेगे लोकार्पण.  बिरला दोपहर 12 बजे के.पाटन पंचायत समिति पहुंचेंगे. वे सड़क, पेयजल, स्कूल, खेल मेदान, सामुदायिक भवन सहित बुनियादी सुविधाओं से जुड़े 80 कार्यों का शिलान्यास व करेगे लोकार्पण .
08:44 AM
Rajasthan live News: लोकआस्था और सूर्यउपासना का महापर्व डाला छठ पर्व. आज शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जाएगा. गलताजी तीर्थ में जिला प्रशासन की मुकम्मल व्यवस्थाएं. जिला प्रशासन के पास है तीर्थ का प्रबंधन-संचालन का जिम्मा. छठ पूजा की तैयारियों को जिला प्रशासन ने दिया अंतिम रूप. जिला प्रशासन ने मंदिर परिसर में की नियंत्रण कक्ष की स्थापना.
08:43 AM
Rajasthan live News:  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा  आज  सोलापुर के दौरे पर. राजस्थानी समाज के सम्मेलन में होंगे शामिल. सुबह 09.10 बजे जयपुर से रवानगी. सुबह 10.40 बजे पहुंचेंगे सोलापुर एयरपोर्ट. 11 बजे हुतात्मा गार्डन पहुंचेंगे मुख्यमन्त्री. हुतात्मा अभिवंदन का है कार्यक्रम. सुबह 11.20 से 01.20 बजे राजस्थानी समाज सम्मेलन. गुजराती मित्र मण्डल हॉल, मुरारजी पथ, सोलापुर में होगा कार्यक्रम. दोपहर 03.30 बजे सोलापुर से कोल्हापुर जाने का कार्यक्रम. शाम 04.35 बजे इचलकरंजी के लॉयन्स ब्लड बैंक पहुंचेंगे. शाम 05.35 से 07.35 बजे तक राजस्थानी समाज सम्मेलन. कोल्हापुर से रात 09.10 बजे रवानगी, 11 बजे जयपुर पहुंचेंगे सीएम.

Trending news