हीरालाल सैनी अश्लील Viral Video केस में बेनीवाल का गहलोत सरकार पर हमला, कहा- हो कार्रवाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan984387

हीरालाल सैनी अश्लील Viral Video केस में बेनीवाल का गहलोत सरकार पर हमला, कहा- हो कार्रवाई

बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान पुलिस के वृताधिकारी का महिला पुलिस कार्मिक के साथ वायरल मीडिया के मामले में पुलिस का दोगला चरित्र सामने आया.

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल.

Nagaur: अश्लील वायरल वीडियो (Obscene Viral video) को लेकर अब नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. 

आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) के वृताधिकारी हीरालाल सैनी (Hiralal Saini) का एक महिला पुलिस कार्मिक के साथ वायरल वीडियो के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजस्थान पुलिस के वृताधिकारी का महिला पुलिस कार्मिक के साथ वायरल मीडिया के मामले में पुलिस का दोगला चरित्र सामने आया.

यह भी पढे़ं- 17 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर निलंबित DSP हीरालाल सैनी, वायरल हुआ था अश्लील Video

 

वीडियो वायरल होने के बाद महिला कार्मिक के पति द्वारा नागौर जिले के चितावा थाने में परिवाद दर्ज कराने और जयपुर पुलिस आयुक्तालय (Jaipur Police Commissionerate) के पुलिस कमिश्नर सहित आईपीएस अधिकारी प्रदीप मोहन शर्मा और अनिल परिस देशमुख, अजमेर एसपी सहित कई अन्य आईपीएस अधिकारियों और नागौर पुलिस के मामला संज्ञान में होने के बावजूद मामले में न्यायोचित कार्यवाही करने के स्थान पर पुलिस के उच्च अधिकारियों ने मामले में लीपापोती की और बड़ी रकम लेकर राजीनामे के प्रयास किए.

यह भी पढे़ं- आज न्यायालय में पेश होगा सस्पेंड DSP हीरालाल सैनी, वायरल Video में पार की थी अश्लीलता की हदें

 

सांसद ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि सीएम के पास गृह मंत्रालय होने के बावजूद यह खेल विगत 2-3 माह से चल रहा है और सरकार ने जूनियर अफसरों पर निलंबन कर फौरी कार्यवाही करके इतिश्री करने का प्रयास किया  जबकि पुलिस के बड़े चेहरों को बचाया जा रहा है क्योंकि उन अधिकारियों के तार सीएमओ से जुड़े हैं.

उच्च अधिकारियों को बर्खास्त करने की जरूरत 
साथ ही सांसद ने कहा कि पुलिस अधिकारी हीरालाल सैनी के सीएमओ से जुड़े तार भी जगजाहिर है, ऐसे में सरकार को पूरे मामले में उच्च स्तरीय न्यायायिक जांच अथवा एक विशेष टीम का गठन करके मामले में संलिप्त पुलिस के सभी उच्च अधिकारियों को बर्खास्त करने की जरूरत है ताकि सरकार का एक संदेश समाज मे जाए क्योंकि कोरोना काल में पुलिस की जो अच्छी छवि बनी, वो इस वीडियो के आने के बाद तार-तार हो गई. साथ ही सरकार के ऑनलाइन एफआईआर सिस्टम की धज्जियां भी उड़ी.

REPORTER - DAMODAR INANIYAN

 

Trending news