पति-पत्नी हैं नशे के कारोबार में शामिल, दोनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1245731

पति-पत्नी हैं नशे के कारोबार में शामिल, दोनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मोहम्मद कासिम पर तीन मुकदमे और उसकी पत्नी आलिया पर एक मुकदमा दर्ज है. दोनों ही आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए इस मामले में गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

 पति-पत्नी हैं नशे के कारोबार में शामिल, दोनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ajmer: मादक पदार्थ की तस्करी मामले में क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने पति और पत्नी को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 974 ग्राम चरस जब्त की गई है. दोनों ही आरोपियों के खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज हैं. मामले का खुलासा करते हुए अजमेर क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी रवीश कुमार ने बताया कि अजमेर एसपी के निर्देश पर मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम को लेकर स्पेशल पुलिस के साथ ही एक टीम का गठन किया गया.

जिस पर सूचना मिली की दरगाह क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद कासिम और उसकी पत्नी आलिया जनाना की ओर मादक पदार्थ की तस्करी के लिए रवाना हुए हैं.  इस मामले की सूचना पर पुलिस ने जनाना रोड पर मोहम्मद कासिम और उसकी पत्नी आलिया को गिरफ्तार कर लिया.

दोनों से पुलिस ने पूछताछ की और उनकी तलाशी ली तो उनके पास 974 चरस मिली. जिसे पुलिस ने जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में मौके पर ही कार्रवाई की और उन्हें थाने लाया गया. जहां उनसे गहनता से पूछताछ की गई तो मालूम हुआ कि वह दरगाह थाना क्षेत्र में चरस की सप्लाई करते हैं और उन पर पहले भी मुकदमे दर्ज हैं.

मोहम्मद कासिम पर तीन मुकदमे और उसकी पत्नी आलिया पर एक मुकदमा दर्ज है. दोनों ही आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए इस मामले में गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है और उन्हें न्यायालय में पेश कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.

Reporter-Ashok Singh Bhati

यह भी पढ़ें - 

Mundawar: दलित परिवार ने इस वजह से लगाई कलेक्टर से गुहार, सौंपा ज्ञापन

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news