ब्यावर में चिकित्सक पर पोस्टमार्टम नहीं करने का आरोप, विधायक और इनके बीच हुई तनातनी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1136846

ब्यावर में चिकित्सक पर पोस्टमार्टम नहीं करने का आरोप, विधायक और इनके बीच हुई तनातनी

अजमेर के ब्यावर में टॉडगढ़ थाना क्षेत्र से मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के लिए राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय लेकर आए शव को लेकर चिकित्सालय में हंगामा खड़ा हो गया. 

 

ब्यावर में चिकित्सक पर पोस्टमार्टम नहीं करने का आरोप.

ब्यावर: टॉडगढ़ थाना क्षेत्र से मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के लिए राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय लेकर आए शव को लेकर चिकित्सालय में हंगामा खड़ा हो गया. ड्यूटी पर मौजूद मेडिकल ज्यूरिस्ट चिकित्सक ने पोस्टमार्टम करने से मना करते हुए शव को भीम ले जाकर पोस्टमार्टम की बात कही. चिकित्सक के मना करने पर मृतक के परिजनों ने विधायक शंकर सिंह रावत को सूचना दी. जिसके बाद विधायक रावत चिकित्सालय पहुंचे.  पोस्टमार्टम नहीं करने पर आपत्ति जताई. जिससे विधायक रावत व चिकित्सक के बीच में तकरार हो गई. सूचना मिलने के साथ ही पीएमओ डॉ. एसएस चौहान भी अस्पताल पहुंच गए. मामले को शांत कराया. उसके बाद पीएमओ के निर्देश पर बोर्ड का गठन कर पोस्टमार्टम किया गया. जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बड़ाखेड़ा, ग्राम पंचायत के कालादांता निवासी जितेन्द्र पुत्र अख्खासिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- खेतड़ी: दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का मिला जुला असर, एटक ने कहा, 90 प्रतिशत कर्मचारी हुए शामिल
 बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व जितेन्द्र के द्वारा टॉडगढ़ थाने में कुछ लोगों के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया गया था. उसकी मौत के बाद परिजनो ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की बात कही. जिस पर टॉडगढ़ थाना पुलिस शव को लेकर एकेएच पहुंची. परिजनों व पुलिस के साथ सरपंच बडाखेड़ा पृथ्वीपाल सिंह भी साथ थे. जहां ड्यूटी पर मौजूद मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ. राकेश बिरानिया ने पुलिस और परिजनों को भीम ले जाने की हिदायत दे डाली. उसके बाद चिकित्सक ने सहायक पुलिस अधीक्षक से तहरीर लाने की बात कही.

 उसके बाद भी उन्होने पोस्टमार्टम नहीं किया. परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक द्वारा पोस्टमार्टम के लिए 5 हजार रूपए की राशि की मांग की गई. जो देने के चलते उन्होने भीम ले जाकर पोस्टमार्टम करवाने की बात कही. सूचना पर विधायक रावत भी अमृतकौर अस्पताल पहुंच गए लेकिन चिकित्सक अपनी बात पर अड़े रहे. जिस पर विधायक रावत और जनप्रतिनिधियों की चिकित्सक डॉ. बिरानिया के बीच कहासुनी हो गई. सूचना मिलने के बाद पीएमओ डॉ. चौहान अस्पताल पहुंचे. पीएमओ के आदेश पर 3 सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन कर पोस्टमार्टम करवाया गया. मामले में बड़ाखेड़ा सरपंच पृथ्वीपाल सिंह ने सिटी थाना पुलिस को चिकित्सक डॉ. बिरानिया के खिलाफ शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है.

रिपोर्टर- दिलीप चौहान 

Trending news