सुरजपोल गेट सुभाष उद्यान स्थित बीचडली तालाब में गुरुवार शाम को एक युवक ने कूदकर आत्महत्या कर ली. उधर तालाब में युवक को शव देखकर आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
Trending Photos
Beawar: शहर के सुरजपोल गेट सुभाष उद्यान स्थित बीचडली तालाब में गुरुवार शाम को एक युवक ने कूदकर आत्महत्या कर ली. उधर तालाब में युवक को शव देखकर आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
तालाब में युवक का शव देखकर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना अग्मिशन विभाग के कर्मचारियों को दी. सूचना के बाद फायर कर्मचारी महेन्द्रसिंह के साथ मौके पर पहुंचे दमकल के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्त के बाद युवक के शव को तालाब से बाहर निकाला.
युवक की शिनाख्खत सीढ़ियों पर पड़े मिले पर्स में रखें आधार और श्रम कार्ड के आधार पर सेंदडा रोड सोहन नगर निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई. युवक के शव को तालाब से बाहर निकालने के बाद और दमकल कर्मचारियों की सूचना पर सिटी थाना पुलिस के एएसआई रामजस मीणा ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया.
यह भी पढ़ेंः अजमेर का छात्र इंग्लैंड में लापता, समंदर किनारे घूमने गया था सुजल, मदद की गुहार
पुलिस ने मृतक की पर्स से मिले आधार और श्रम कार्ड के आधार पर उसके परिजनों को सूचित कर दिया है. मृतक का पोस्टमार्टम आज करवाया जाएगा.
Reporter- Dilip Chouhan
अजमेर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अन्य खबरें
राष्ट्रपति अपना इस्तीफा किसको देते है, शपथ से लेकर सैलरी तक हर बड़ी बात जानिए