150 रथ के साथ अजमेर जिले से रवाना होगी जन आक्रोश रैली, कांग्रेस सरकार पर लगे ये गंभीर आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1450310

150 रथ के साथ अजमेर जिले से रवाना होगी जन आक्रोश रैली, कांग्रेस सरकार पर लगे ये गंभीर आरोप

प्रदेश में चुनावों की आहट और सियासी हलचलो के बीच अब सियासत तेज हो चुकी है. प्रदेश में जगह-जगह राजनीतिक दल आगामी चुनावों को लेकर रूपरेखा बनाने में जुटे हैं.

150 रथ के साथ अजमेर जिले से रवाना होगी जन आक्रोश रैली, कांग्रेस सरकार पर लगे ये गंभीर आरोप

Pushkar, Ajmer News: प्रदेश में चुनावों की आहट और सियासी हलचलो के बीच अब सियासत तेज हो चुकी है. प्रदेश में जगह-जगह राजनीतिक दल आगामी चुनावों को लेकर रूपरेखा बनाने में जुटे हैं. इसी के तहत प्रदेश स्तरीय आवाहन पर आगामी 1 दिसंबर से पूरे प्रदेश में जन आक्रोश रैली निकाली जाएगी.

 कार्यकर्ताओं के सामने रखी रूपरेखा
पुष्कर कस्बे के माली धर्मशाला में  पुष्कर मंडल की बैठक  आयोजित  की गई.  बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा और पुष्कर विधायक सुरेश रावत, मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी ने कार्यकर्ताओं को बताया कि आगामी 1 दिसंबर से जन आक्रोश रैली निकाली जाएगी. जो पूरे प्रदेश में एक साथ निकलेगी. अजमेर जिले की रैली का आगाज जगतपिता ब्रह्मा मंदिर से किया जाएगा.  इस रैली में 150 रथ के जरिए सूबे की गहलोत सरकार के खिलाफ पूरे जिले में मुहिम चलाई जाएगी.

 कांग्रेस सरकार पर लगाए आरोप
पुष्कर विधायक सुरेश रावत और भाजपा जिला अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने कहा कि राजस्थान सरकार ने 4 साल लगभग पूरे कर लिए हैं. ऐसे में प्रदेश की जनता को दिखाएं बड़े सपने आज तक पूरे नहीं हो पाए. प्रदेश में भ्रष्टाचार कुशासन का माहौल है. दिनों दिन बढ़ती बिजली दरों ने आम लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है. बेरोजगारी से शिक्षित वर्ग मायूस है. किसानों के ऋण माफ नहीं हुए हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी जन आक्रोश रैली के जरिए आम जन की आवाज बनेगी.

 यह लोग रहे मौजूद
माली मंदिर में आयोजित हुई बैठक के दौरान मंडल प्रभारी अर्चना जैन, पालिका अध्यक्ष कमल पाठक, उपाध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि, मीडिया जिला संयोजक शक्ति सिंह राठौड़, जिला मंत्री नरेंद्र चुंडावत, मूलाराम गुर्जर सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Reporter: Ashok Bhati

खबरें और भी हैं...

सावरकर पर गरमायी सियासत, PCC चीफ डोटासरा बोले- वीर होते तो चार बार माफी नहीं मांगते

लापरवाह मां-बाप मासूम बच्चे को कार में बंद कर गए अस्पताल, कॉन्स्टेबल ने बचाई जान

Trending news