गंगा मैया मंदिर जमालपुरा के वार्षिकोत्सव पर निकला जुलूस, झांकिया बनी आकर्षण का केन्द्र
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1208037

गंगा मैया मंदिर जमालपुरा के वार्षिकोत्सव पर निकला जुलूस, झांकिया बनी आकर्षण का केन्द्र

 रैगर समाज जमालपुरा की ओर से श्री गंगा मैया मंदिर का 27वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान समाज की ओर से जुलूस निकाला गया. गंगा मैया मंदिर से शुरू हुआ जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ सुभाष उद्यान और यहां से पुन: मंदिर परिसर पहुंचा.

गंगा मैया मंदिर जमालपुरा के वार्षिकोत्सव पर निकला जुलूस, झांकिया बनी आकर्षण का केन्द्र

ब्यावर: रैगर समाज जमालपुरा की ओर से श्री गंगा मैया मंदिर का 27वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान समाज की ओर से जुलूस निकाला गया. गंगा मैया मंदिर से शुरू हुआ जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ सुभाष उद्यान और यहां से पुन: मंदिर परिसर पहुंचा. शोभा यात्रा के दौरान आकर्षक झांकियां सजाई गई. जूलूस के दौरान समाज के युवा-बुजुर्ग तथा महिलाएं ढ़ोल-ताशे की धुन पर नाचते-गाते हुए चल रहे थे.जमालपुरा से शुरू हुआ जूलूस चांग गेट, पाली बाजार, लौहारान चौपड़, एकता सर्किल से तेजा चौक होते हुए सुभाष उद्यान पहुंचा जहां से पुन: जूलूस गंगा मैया मंदिर पहुंचा। जूलूस के पुन: मंदिर पहुंचने के बाद प्रसाद वितरित किया गया.

जूलूस के दौरान गंगा मैया मंदिर जमालपुरा पंचायत के पटेल कैलाश खोरवाल, अध्यक्ष दिनेश सिंघाडिया, कमल कुमार सिंघाडिया, पार्षद ललिता, दयाल तुनगरिया, गोपाल सुवांसिया, मदन लाल, डालचंद भट्ट, मांगीलाल कोटवाल, विकम, रूपा राम, कमल किशोर, आरती, संगीता, लक्ष्मी, माया, निर्मला, मोहन सिंघाडिया, सावत्री एवं चंचल तुनगरिया व समाज बन्धु शामिल थे.

Reporter- Dilip chouhan 

Trending news