Ajmer: शादी के बहाने युवती से युवक ने किया रेप, नहीं बताने की दी धमकी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1017172

Ajmer: शादी के बहाने युवती से युवक ने किया रेप, नहीं बताने की दी धमकी

पीड़ित युवती ने दी शिकायत में बताया कि 2 साल पहले फेसबुक पर नागौर निवासी अयाज खान से उसकी दोस्ती हुई थी. लंबे समय तक मोबाइल पर बातचीत होती रही. 

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Ajmer: जिले के गंज थाना क्षेत्र (Ganj Thana Area) के होटल में युवती के साथ रेप (Rape) का मामला सामने आया है. मामले में पीड़िता ने गंज थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पीड़ित युवती ने दी शिकायत में बताया कि 2 साल पहले फेसबुक पर नागौर निवासी अयाज खान से उसकी दोस्ती हुई थी. लंबे समय तक मोबाइल पर बातचीत होती रही. पीड़िता एक दिन परिवार सहित दरगाह जियारत करने अजमेर आई. 

यह भी पढे़ं- पुलिस महानिदेशक एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे अजमेर, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर की बात

 

इस दौरान उसने अपने दोस्त को मिलने बुलाया. मिलने के बाद वह अपने गांव चली गई. बाद में उसके दोस्त के पिता ने शादी की बात करने को लेकर अजमेर बुलाया. अजमेर पहुंचने के बाद दोस्त के पिता से मिलने डेगाना चली गई. 

क्या है युवती का आरोप
युवती का आरोप है कि अयाज खान उसे देर रात कार में बैठाकर अजमेर लेकर पहुंचा. इस दौरान उसने एक होटल में कमरा बुक कराया. जिसके बाद कमरे में उसने युवती के साथ जबरदस्ती कर बलात्कार किया. बाद में पीड़िता को रेलवे स्टेशन पर छोड़कर चला गया और किसी को नहीं बताने की धमकी दी. पीड़िता ने मामले में गंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Reporter- Ashok singh bhati 

 

Trending news