Nagaur Weather Update: डीडवाना में बदला मौसम का मिजाज, कड़ाके की ठंड से मिली राहत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1053835

Nagaur Weather Update: डीडवाना में बदला मौसम का मिजाज, कड़ाके की ठंड से मिली राहत

Nagaur Weather Update: बीते एक सप्ताह में कड़ाके की ठंड ने सबको एकबारगी दुबकने को मजबूर कर दिया था मगर दिसंबर महीने में एक बार फिर सर्दी के तीखे तेवर कम हो गए.

सुबह के दौरान ठिठुरन वाली सर्दी जरूर पड़ रही है.

Nagaur: बीते सप्ताह पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में रहा. प्रदेश के कई हिस्सों में रिकॉर्ड तोड़ और खून जमा देने वाली सर्दी से आज राहत मिली है. नागौर जिले में भी आज बादलों की मौजूदगी की वजह से सर्दी से राहत मिली है.

बीते एक सप्ताह में कड़ाके की ठंड ने सबको एकबारगी दुबकने को मजबूर कर दिया था मगर दिसंबर महीने में एक बार फिर सर्दी के तीखे तेवर कम हो गए. बीते तीन दिनों में रात्रि का पारा में 5.7 डिग्री बढ़ोतरी दर्ज की गई है यानी जो पारा 20 दिसंबर को 0.2 डिग्री तक जा पहुंचा, बीती रात तक वापस 5.9 डिग्री पर पहुंचा गया. 

यह भी पढ़ें-Nagaur: हादसे के 9 साल बाद इंश्योरेंस कंपनी देगी डेढ़ करोड़, अभी भी कोमा में है पीड़ित

दिन और रात का पारा बढ़ने से दिन में हल्की गर्मी का असर दिखाई दे रहा है. दरअसल, 18 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच नागौर जिले में कड़ाके की सर्दी के चलते जनजीवन पर गहरा प्रभाव पड़ा और पाला पड़ने से किसानों की फसलें भी जलनें लगी. उत्तरी भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी से जिले में भी तीन दिन सर्दी ने अपने तेवर तेज रखे और तापमान जमाव बिंदू के पास रहा. शीतलहर के कारण दिन में भी तेज सर्दी का दौर जारी रहा मगर अब एक बार फिर दिन में मौसम साफ रहने और धूप खिलने से अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई. आठ दिन बाद दिन का तापमान 26.8 डिग्री पर पहुंच गया. सुबह के दौरान ठिठुरन वाली सर्दी जरूर पड़ रही है मगर दिन में धूप निकलने के साथ ही असर कम हो गया.

यह भी पढ़ें- डीडवाना पंचायत समिति में आयोजित हुआ मेगा कैंप, 22 विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने लिया भाग

 

क्या कहना है मौसम विभाग जयपुर का
मौसम विभाग जयपुर के अनुसार आगामी दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के कुछ भागों में एक पश्चिमी विक्षोभ 24 दिसंबर से तो दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 26 दिसंबर से सक्रिय होगा. विक्षोभ के प्रभाव से 26, 27 व 28 दिसंबर के दौरान राज्य के उत्तरी और आसपास के क्षेत्रों में कहीं - कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है. नागौर सहित बीकानेर जिलों में कहीं-कहीं 26 को बारिश हो सकती है.

Reporter- Hanuman Tanwar

Trending news