ZEE Rajasthan के ऑपरेशन NEET से हड़कंप, 'ए़डमिशन क्राइम' के किरदारों का हुआ खुलासा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan983592

ZEE Rajasthan के ऑपरेशन NEET से हड़कंप, 'ए़डमिशन क्राइम' के किरदारों का हुआ खुलासा

खुलासे के तुरंत बाद देशभर में दलाली करने वाले लोगों में खलबली मच गई और 1 साल से परीक्षा का इंतजार कर रहे बच्चों में असमंजस जैसी स्थिति पैदा हो गई. इस मामले में सबसे पहले अजमेर रेंज आईजी एस सेंगेथिर ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया. 

खुलासे के तुरंत बाद देशभर में दलाली करने वाले लोगों में खलबली मच गई.

Ajmer: ज़ी मीडिया (ZEE Media) द्वारा नीट परीक्षा से पहले ऑपरेशन नीट (Operation NEET) खुलासे से देशभर में हड़कंप मचा हुआ है. डमी नीट कैंडिडेट के स्थान पर लाखों रुपये में सीट बेचने के इस मामले में ज़ी मीडिया के अजमेर संभाग प्रभारी मनवीर सिंह चुंडावत (Manveer Singh Chundawat) ने खुलासा किया है.

यह भी पढे़ं- ZEE Rajasthan Exclusive : NEET में घपला करने वाले बेपर्दा, देखिए बड़ा खुलासा

खुलासे के तुरंत बाद देशभर में दलाली करने वाले लोगों में खलबली मच गई और 1 साल से परीक्षा का इंतजार कर रहे बच्चों में असमंजस जैसी स्थिति पैदा हो गई. इस मामले में सबसे पहले अजमेर रेंज आईजी एस सेंगेथिर ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया. 

एस सेंगेथिर ज़ी मीडिया से खास बातचीत में कहा कि नीट की सीट को लेकर लाखों रुपये की खरीद-फरोख्त का मामला ज़ी मीडिया के माध्यम से सामने आया था. इस मामले में महीनों के अनुसंधान टीम का गठन कर दिल्ली कोटा और जयपुर में संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई, जिसमें टीम के सरगना माने जाने वाले अर्पित को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. वहीं, जयपुर (Jaipur) और कोटा (Kota) में भी दबिश दी गई.

इस दौरान टीम को 40 से 42 मोबाइल लैपटॉप और कई दस्तावेज हाथ लगे, जिनमें इस गोरखधंधे को लेकर कई जानकारियां मिल सकती हैं. साथ ही परीक्षा को लेकर सेंटर भी चिन्हित करने की बात सामने आई है. इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस साक्ष्य जुटाने में लगी है जिससे कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जा सके.

Reporter- Ashok singh Bhati

 

Trending news