राजस्थान के अजमेर (Ajmer News) के ब्यावर में बुधवार को घुमंतु विमुक्त जाति के लोगों ने अपनी समस्या को लेकर उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा.
Trending Photos
Ajmer: राजस्थान के अजमेर (Ajmer News) के ब्यावर में बुधवार को घुमंतु विमुक्त जाति के लोगों ने अपनी समस्या को लेकर उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा. जाति सदस्यों ने उनके अधिकार के लिए लड़ते हुए कब्जेधारी जमीन पर पट्टा दिलवाने की मांग की. इस दौरान जाति सदस्यों ने बताया कि उनके पूर्वज सेंदडा रोड स्थित जमीन पर पिछले 40 सालों से निवास कर रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद सरकार की ओर से अब तक उनको स्थाई पट्टा नहीं दिया गया.
उन्हें अधिकार देने के बजाज नगर परिषद ने उक्त जमीन खसरा किसी और के नाम कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों द्वारा जमीन खाली करने को लेकर उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है. इस संबंध में एक दिन पूर्व जाति प्रदेष अध्यक्ष स्तंभनाथ कालबेलिया भी ब्यावर पहूंचे थे जिन्होंने पट्टा दिलवाने संबंध में एसडीएम से बात कर समस्या के निस्तारण की बात कही थी. समाज सदस्यों ने कहा कि सेंदडा रोड़ रवि कम्पयूटर के पास जमीन खसरा नंबर 915 व 916 वाले भूखंड पर चबूतरा और आम सड़क है. साथ ही खसरा नंबर 920 नगर परिषद के रिकॉर्ड में भी इंद्राज है.
यह भी पढ़ें - पुष्कर पशु हाट मेले में बाल-युवा अश्व प्रतियोगिता में हंगामा, पुलिस ने करवाया मामला शांत
इसके बावजूद नगर परिषद ने मिलीभगती कर नियम विरुद्ध नक्षा पट्टा पास कर दिया. ऐसे में जाति सदस्यों के सालों पुराने आवास पर खतरा मंडरा गया है. उक्त जमीन पर राणा ढोली जाति के लगभग 150 लोग पिछले 40 सालों से रहवास कर रहे हैं. सभी सदस्यों के राशन कार्ड, खाद्य सुरक्षा आधार कार्ड सभी प्रकार के दस्तावेज इसी स्थाई पते के बने हुए हैं. उसके बावजूद नियम विरुद्व नगर परिषद ने उक्त जमीन का पट्टा किसी अन्य नाम पर दर्ज करवाकर निर्माण स्वीकृति जारी कर दी. इसलिए भूखंड पर हमे हटाने के लिए बार-बार परेशान किया जा रहा है. जाति सदस्यों ने स्थाई निवास पर पट्टा जारी करने के लिए राज्य सरकार की योजना अनुरुप उन्हें उनका अधिकार दिलाने की मांग की है. ज्ञापन देने वालों में भंवर लाल, प्रहलाद, भागचंद, पन्नालाल, हरफुल, मिश्रीलाल, झंवरीलाल, ओमप्रकाश आदि उपस्थित रहे.