सैन समाज संस्थान एसोसिएशन का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न, 80 प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया सम्मानित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1230478

सैन समाज संस्थान एसोसिएशन का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न, 80 प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया सम्मानित

श्री सैन समाज संस्थान एसोसिएशन ब्यावर की ओर से प्रथम प्रतिभावान विद्यार्थी सममान समारोह का आयोजन किया गया. शहर की राठीजी की हवेली के सामने स्थित सनातन स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में समाज के 80 से अधिक प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया.

श्री सैन समाज संस्थान एसोसिएशन ब्यावर की ओर से प्रथम प्रतिभावान विद्यार्थी सममान समारोह का आयोजन.

Beawar: श्री सैन समाज संस्थान एसोसिएशन ब्यावर की तत्वाधान में गुरुवार को राठीजी की हवेली के सामने स्थित सनातन स्कूल के प्रांगण में जिला सेन समाज की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया.

श्री सैन समाज संस्थान एसोसिएशन ब्यावर की ओर से प्रथम प्रतिभावान विद्यार्थी सममान समारोह का आयोजन किया गया. शहर की राठीजी की हवेली के सामने स्थित सनातन स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में समाज के 80 से अधिक प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया.

 संस्थान अध्यक्ष दिलीप बडगुर्जर ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती तथा सेनजी महाराज के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. समारोह के दौरान प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

 समारोह में सजंय सौलंकी, श्रीमती उगमा जयपाल, भंवरीदेवी गहलोत, विष्णुकांता भणभैरू, रामज्योति गहलोत, डॉ. सीपी सेन, बोदूलाल धांधल तथा गंभीरलाल ने अतिथियों के रूप में शिरकत की. संस्थान एसोसिएशन ने सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया.

ये भी पढ़ें- शराब गोदाम के पास बिक रही थी अवैध शराब, एसडीएम ने मारा छापा, दो युवक गिरफ्तार

कार्यकरम में रामेश्वरलाल शिशोदिया, नोरतमल गहलोत, बाबूलाल गहलोत, दिलीप सेन, जितेन्द्र राठौड़, मयंक सेन, संपत परिहार, ओमप्रकाश सोलीवाल, मंजू मेवाडा, कांता गहलोत, विनिता चौहान, साक्षी, शिवानी सहित अन्य समाजबंधु उपस्थित थे.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news