Ajmer Jail News: अजमेर सेंट्रल जेल में कैदियों के मनोरंजन और उनके सुधार के लिए जेल वाणी रेडियो की शुरुआत की गई है इसका शुभारंभ आज अजमेर कलेक्टर अंशदीप ने जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल की मौजूदगी में किया .
Trending Photos
Ajmer Jail News: अजमेर कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि मुख्यमंत्री नवाचार निधि के तहत राजस्थान में अलग-अलग नवाचार किए जा रहे हैं. जिससे कि राहत पहुंचाई जा सके इसी के तहत अजमेर सेंट्रल जेल में बंद करीब साढ़े 1100 सौ कैदियों के लिए जेल गाड़ी रेडियो की शुरुआत की गई है. इस रेडियो के माध्यम से सभी कैदियों को देश और दुनिया में क्या चल रहा है इसकी जानकारी मिलने के साथ-साथ मनोरंजन भी करवाया जाएगा.
अजमेर सेंट्रल जेल में कैदियों के मनोरंजन और उनके सुधार के लिए जेल वाणी रेडियो की शुरुआत की गई है इसका शुभारंभ आज अजमेर कलेक्टर अंशदीप ने जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल की मौजूदगी में किया .
वहीं जेल के कैदी अपने स्तर पर अपने गाने और भजन के साथ ही विभिन्न जानकारी भी साझा कर सकेंगे उन्होंने बताया कि जेल में बंद कैदियों के तनाव को कम करने के साथ ही उन्हें विभिन्न योजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यों की जानकारी मिल सके. इस उद्देश्य से जेल वाणी रेडियो की शुरुआत की गई है. जहां कैदी अपने फरमाइश के गाने भी सुन सकेंगे.
ये भी पढ़ें- Matsya University: अलवर मत्स्य विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ छात्रों ने ली भूसमाधि, भ्रष्टाचार और घोटाले के लगे आरोप
इस जेल वाणी रेडियो स्टेशन पर सभी कैदी ही शामिल होंगे जो इसका संचालन करेंगे समय-समय पर तमाम गतिविधियों को लेकर भी यह वीडियो जेल में काम आएगा.जिला कलेक्टर ने बताया कि इस रेडियो स्टेशन से यह बंद कैदियों में काफी बदलाव आएगा वह अलग-अलग स्थानों की जानकारियां लेकर अपने आप को अपडेट रख सकेंगे. साथ ही अपने इस देश को भी इसके माध्यम से कम कर सकेंगे.