केकड़ी (Kekri News) को जिला बनाने की वर्षों से चली आ रही मांग अभी तक पूरी नहीं हो सकी है. इस बजट में जिला बनाने की क्षेत्रवासियों ने पुरजोर मांग की है. जिला बनाने की मांग को लेकर जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में संयोजक रामअवतार सिखवाल के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा है.
Trending Photos
Ajmer: राजस्थान के केकड़ी (Kekri News) को जिला बनाने की वर्षों से चली आ रही मांग अभी तक पूरी नहीं हो सकी है. इस बजट में जिला बनाने की क्षेत्रवासियों ने पुरजोर मांग की है. जिला बनाने की मांग को लेकर जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में संयोजक रामअवतार सिखवाल के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा है.
क्षेत्रवासियों ने बताया कि केकड़ी को जिला बना दिया तो क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा. वहीं, ज्ञापन में संयोजक रामअवतार सिखवाल ने बताया कि केकड़ी जिला बनाने के सभी मादंड पूरे करता है. केंद्र बिंदू पर स्थित केकड़ी को जिला बनाने की मांग वर्षों से की जा रही है और इस बाबत प्रशासनिक तौर पर जांच भी हो चुकी है. केकड़ी उक्त कस्बों के केंद्र में स्थित है.
यह भी पढ़ेंः ओलावृष्टि क्षेत्र का प्रधान ने लिया जायजा, किसानों को मुआवजा दिलवाने का दिया आश्वासन
उन्होंने ज्ञापन में बताया कि केकड़ी में राजकीय जिला चिकित्सालय, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय , रीको क्षेत्र, आईटीआई , जिला परिवहन कार्यालय और अन्य सभी कार्यालय मौजूद है. जिला बनाने के लिए पर्याप्त भूमि केकड़ी तहसील क्षेत्र में मौजूद है.
इसके अलावा केकड़ी जिला बनाने की संपूर्ण संवैधानिक और प्रशासनिक आवश्यकताओं की पूर्ति करता है. क्षेत्रवासियों ने राज्य सरकार से इस बजट सत्र में केकड़ी को जिला घोषित करने की मांग की है.
संयोजक रामअवतार सिखवाल ने बताया कि केकड़ी को जिला बनाने के लिए फरवरी से पोस्ट कार्ड अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत प्रत्येक पंचायत से एक हजार पोस्ट कार्ड मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) पूर्व मंत्री और विधायक डॉ रघु शर्मा (Dr Raghu Sharma) को भेजे जाएंगे. साथ हीं, आगामी बजट सत्र में केकड़ी को जिला बनाने की घोषणा करने की मांग की जाएगी.