Rajasthan Crime: बोलेरो खरीद कर किया मालिक का मर्डर, फिर 6 घंटे शव को करवाई गाड़ी की सैर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2504982

Rajasthan Crime: बोलेरो खरीद कर किया मालिक का मर्डर, फिर 6 घंटे शव को करवाई गाड़ी की सैर

Rajasthan Crime: अजमेर में बोलेरो के बकाया पेमेंट के लेन-देन को लेकर कार बाजार संचालक नागौर के पीह निवासी सुरेश गुर्जर की लोहे की रॉड और डंडों से पीट-पीट कर हत्या करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है. बोलेरो मलिक बाकी रकम लेने के लिए नागौर से पिंसागन आया जहां दोनों बदमाशों ने उसके सर पर लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर उसकी हत्या कर दी.

Rajasthan Crime

Rajasthan Crime: राजस्थान के अजमेर में बोलेरो के बकाया पेमेंट के लेन-देन को लेकर कार बाजार संचालक नागौर के पीह निवासी सुरेश गुर्जर की लोहे की रॉड और डंडों से पीट-पीट कर हत्या करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने कार बाजार के संचालक से एक बोलेरो 8 लाख रुपये में खरीदी. जिसके 1 लाख रुपये एडवांस राशि देकर बाकी रकम बाद में देने की बात कही. 

यह भी पढ़ें- Dungarpur News: पिकअप और इको कार की जोरदार भिड़ंत, हादसे में 11 भाजपा कार्यकर्ता...

बोलेरो मलिक बाकी रकम लेने के लिए नागौर से पिंसागन आया जहां दोनों बदमाशों ने उसके सर पर लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर उसकी हत्या कर दी और मृतक के शव को कंबल मे बांधकर शव खंडहर नुमा मकान में फेंक दिया. जब सुरेश गुर्जर वापस सुबह तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने शक के आधार पर 1 आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी.

सीओ ग्रामीण रामचंद्र चौधरी ने बताया कि परिजनों के शक के आधार पर आरोपी सोनू को हिरासत में लेकर उससे पुलिस ने पूछताछ की, तो आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार करते हुए शव की लोकेशन बताई. आरोपी के द्वारा बताई गई लोकेशन के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और कंबल में लिपटी लाश को बरामद कर लिया. वहीं मृतक के परिजनों ने शव की पहचान सुरेश गुर्जर के रूप में की.

7 लाख रुपये बकाया राशि लेने आया था मृतक

अजमेर सीओ ग्रामीण रामचंद्र ने बताया कि पीह (नागौर) में कार बाजार के संचालक सुरेश गुर्जर ने सोनू उर्फ सन्नी पीसांगन कालेसरा निवासी को 6 नवंबर को एक बोलेरो कार 8 लाख रुपये में बेची थी. बुधवार सुबह 1 लाख रुपये एग्रीमेंट के बाद ले लिए थे. सोनू ने बुधवार शाम को बाकी के बकाया रुपये 7 लाख सुरेश को देने की बात कही थी. मगर आरोपियों ने रुपये न देने और सुरेश की हत्या का प्लान पहले ही बना लिया था. 

सुरेश जैसे ही उनके पास पहुंचा तब मुकेश और सोनू ने रुपये देने की बात कहते हुए उसे गांव के खंडहरनुमा मकान के पास ले गए. जहां पीछे से दोनों ने लोहे और लकड़ी के डंडों से उसके सर पर हमला कर दिया. जिससे वह लहूलुहान हो गया और नीचे गिर गया. बताया जा रहा है कि मौके पर ही सुरेश गुर्जर की मौत हो गई थी.

6 घंटे तक शव को ठिकाने लगाने के लिए बोलेरो में घूमते रहे हत्यारे

पुलिस पूछताछ में हत्यारे सोनू और मुकेश ने बताया कि सुरेश गुर्जर से खरीदी बोलेरो कार में ही हत्या करने के बाद सुरेश के शव को ठिकाने लगाने के लिए 6 घंटे तक इस कर में घूमते रहे. उन्होंने शव को जेठाना बायपास के पास सुनसान एक खंडहरनुमा मकान में फेंक दिया. 

इसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर पीसांगन थाना प्रभारी विक्रमसिंह सेवावत, मांगलियावास थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे. वहां दोनों हत्यारों की निशान देही पर शव को बरामद किया. दोनों ने शव को एक कट्टे में डालकर फेंका था. शव को बोरे में कंबल से बांधा हुआ था.

Trending news