Trending Photos
Rajasthan Tourism: कंप्लीट फैमली फन चाहिए तो आप राजस्थान आने का प्लान कर सकते हैं. यहां आपके साथ-साथ आपके बच्चों को भी अच्छा लगे. क्योंकि यहां पर रोप-वे, बोटिंग के साथ-साथ और भी कई सारी चीजें हैं.
उदयपुर में कई सारी घूमने की जगह है. यहां आप फतेह सागर झील में बोटिंग का आनंद ले सकते हैं. साथ ही यहां करणी माता का मंदिर भी है जहां पर रोप-वे में बैठकर आप पहाड़ पर बैठी माता के दर्शन कर सकते हैं. रोप-वे से घूमने का मजा ही कुछ और है.साथ ही आपको उदयपुर में फतेह सागर झील पर स्थित एक्वेरियम के बारे में पता होगा. यहां 3D फोटो ग्राफी होती है. आप फिश स्पा ले सकते हैं. साथ ही यहां आप बॉडी मसाज का ऑप्शन भी मिल जाता है. इसके अलावा आप वर्चुअल वर्ल्ड का आनंद भी उठा सकते हैं.
वर्चुअल वर्ल्ड में मानो आपको ऐसा लगेगा की आप सही में समुंद्र के अंदर हैं और आपके पास शार्क आ जाती है. इसके अलावा समुंद्र की गहरारियों में मछलियों के बीच कैसा लगता है इसका अनुभव आपको होगा.
वहीं इस मामले में अजमेर भी पीछे नहीं है. अजमेर में सावित्रि माता का मंदिर है जो की पहाड़ पर बसा हुआ है. यहां भी रोप-वे के जरिए माता के मंदिर जा सकते हैं. मंदिर काफी ऊंचाई पर है और ऐसे में रोप-वे से नजारा देखकर बहुत ही शानदार महसूस होता है.इसके अलावा अजमेर में आप डेजर्ट सफारी का ऊंट पर बैठ कर आनंद ले सकते हैं.वहीं आपको अजमेर में क्वार्ड बाइक पर घूमने का मजा भी मिल जाता है. ये राइड पुष्कर में रेत के बीच होती है जो की शानदार अनुभव देती है.इसके अलावा आप बैद्यनाथ मंदिर जा सकते हैं. मंदिर महादेव का है. साथ ही मंदिर के पीछे की तरफ पूरा रेतीला पहाड़ है. जहां पर आप ट्रेकिंग का मजा ले सकते हैं.