Rajasthan Weather Update: इस तारीख से मरुधरा में बरसेंगे 'आग के शोले', भीषण गर्मी से छूटेंगे पसीने
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2230815

Rajasthan Weather Update: इस तारीख से मरुधरा में बरसेंगे 'आग के शोले', भीषण गर्मी से छूटेंगे पसीने

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, 4 मई के बाद राजस्थान में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी. पश्चिमी राजस्थान के जिलों की बात करें तो पारा 45 डिग्री तक पहुंच सकता है. दूसरे तीसरे सप्ताह में दिन के तापमान में सामान्य से अधिक बढ़ोतरी दर्ज होगी. मई के दूसरे सप्ताह में राजस्थान में कई जिलों में हीट वेव चलने की संभावना जताई गई है. 

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update: मई महीने की शुरुआत से ही राजस्थान में मौसम ने अपने नए-नए तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. फिलहाल राजस्थान में मौसम शुष्क बना हुआ है और बहुत ज्यादा गर्मी का असर देखने को नहीं मिल रहा है. दिन और रात के तापमान में करीब 5 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. 

वहीं मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में गर्मी का भीषण कहर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, 4 मई के बाद राजस्थान में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी. पश्चिमी राजस्थान के जिलों की बात करें तो पारा 45 डिग्री तक पहुंच सकता है. दूसरे तीसरे सप्ताह में दिन के तापमान में सामान्य से अधिक बढ़ोतरी दर्ज होगी. मई के दूसरे सप्ताह में राजस्थान में कई जिलों में हीट वेव चलने की संभावना जताई गई है. 

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक के मुताबिक, मई के महीने में गर्मी का सबसे ज्यादा असर पश्चिमी राजस्थान में देखने को मिलेगा. पूर्वी राजस्थान के जिलों में थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है. 

पूर्वी राजस्थान में कैसा होगा हाल
दरअसल मई के दूसरे सप्ताह में बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवाओं का प्रभाव रहेगा, जिसके चलते पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में आंधी बारिश देखी जा सकती है. इसके चलते तापमान में हल्की-फुल्की गिरावट भी आ सकती है. 

नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव 
मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में मई का पहला सप्ताह सामान्य गुजरेगा. वहीं, तीन-चार मई को नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है, जिसके चलते मौसम में पलटवार देखा जा सकता है. 

आग के शोले बरसेंगे
मई के तीसरे चौथे सप्ताह की बात करें तो आसमान से आग के शोले बरसेंगे. राजस्थानवासियों को 20 मई तक जलती-तपती गर्मी का सामना करना पड़ेगा. अंतिम सप्ताह में भी सूरज का प्रकोप जारी रहेगा हालांकि इस दौरान कुछ ही जगह पर छिटपुट बारिश हो सकती है.

अप्रैल रहा सामान्य
बता दें राजस्थान में अप्रैल के महीने में एक के बाद एक कई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुए, जिसके चलते बादलों की आवाजाही बनी रही. कई जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश हुई तो कई जगहों पर आंधी तूफान के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वैसे तो अप्रैल के महीने में भीषण गर्मी पड़ती थी लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते साल 2024 में अप्रैल का महीना बहुत अधिक गर्म नहीं रहा.

Trending news