Dholpur News : बाड़ी के सामान्य अस्पताल में खुलेआम घूम रहे कुत्ते, बच्चों को लेकर प्रसूताओं में चिंता
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2559386

Dholpur News : बाड़ी के सामान्य अस्पताल में खुलेआम घूम रहे कुत्ते, बच्चों को लेकर प्रसूताओं में चिंता

Bari News : बाड़ी शहर के सामान्य अस्पताल के प्रसूता वार्ड में लापरवाही का आलम यह है कि शाम होते ही वहां कुत्तों का जमावड़ा लग जाता है. ये कुत्ते परिसर में घूमने के साथ-साथ खाली बेड और स्ट्रेचर पर आराम करते दिखते हैं. इस स्थिति से प्रसुताओं के साथ आई महिलाएं परेशान हैं और उन्हें नवजात शिशुओं को कुत्तों से खतरा होने का डर सताता है. अस्पताल प्रशासन को इस समस्या की जानकारी नहीं है, जिससे किसी बड़ी घटना की आशंका बनी हुई है.

 

Rajasthan News

Bari News : बाड़ी शहर के सामान्य अस्पताल के प्रसूता वार्ड में इन दोनों लापरवाही इस कदर हावी है कि शाम होते ही प्रसूति वार्ड और आसपास के क्षेत्र में कुत्तों का जमावड़ा देखा जा सकता है. यह कुत्ते केवल उक्त परिसर में घूमते ही नहीं हैं, बल्कि खाली बेड और स्ट्रेचर पर आराम फरमाते नजर आते है. 

ऐसे में प्रसुताओं के साथ आए महिला अटेंडर परेशान है. उनको नवजात शिशु को कुत्तों द्वारा उठाकर ले जाने का अनजाना भय सता रहा है. मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन को कोई जानकारी नहीं है. ऐसे में कुत्तों का यह जमावड़ा कभी भी किसी बड़ी घटना का कारण बन सकता है.

उपखंड के अलीगढ़ गांव से आई बुजुर्ग महिला सरोज ने बताया कि उनकी बहू के डिलीवरी हुई है. जिसे लेकर वह आए थे और अब रात में जच्चा सोई हुई है. लेकिन उनको जागना पड़ रहा है. जिसके पीछे वार्ड में कुत्तों का घूमना कारण है. उन्होंने बताया कि कोई भी कुत्ता नवजात बच्चे को उठा कर ले गया तो क्या होगा. इसलिए वे जागकर अपनी बहू और बच्चे का ध्यान रख रही हैं. वहीं, कंचनपुर क्षेत्र से आई महिला वैकुंठी ने बताया कि वार्ड में कुत्ते आवारा की तरह घूम रहे हैं. कुत्तों को भगाने वाला कोई नहीं है. 

एक दो बार वे खुद कुत्तों को बाहर तक भगा चुकी हैं, लेकिन यह बार-बार वार्ड में आते हैं और घूमते हैं. इसे कभी भी कोई खतरा हो सकता है. इसलिए वे जागकर अपनी जच्चा और बच्चा की देखभाल कर रही है.

बाड़ी शहर के अस्पताल में हालांकि 200 बेड की सुविधा है और यह जिला अस्पताल में कन्वर्ट हो चुका है लेकिन यहां व्यवस्थाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है. चौकीदार की पोस्ट खाली हैं और वार्ड बॉय के पोस्ट भी खाली चल रहे हैं. ऐसे में अस्पताल में रात के समय देखभाल करने वाला कोई नहीं है. कई बार चिकित्सक और नर्सिंग अधिकारियों के साथ वारदात भी हो चुकी है.

Reporter- Bhanu Sharma

Trending news