Parbatsar: सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा 27 फरवरी को होगी आयोजित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1095277

Parbatsar: सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा 27 फरवरी को होगी आयोजित

परबतसर रॉयल सैनिक स्कूल निदेश दृगपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सैनिक स्कूल  में प्रवेश के लिए 27 फरवरी को आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा.
 

रॉयल सैनिक स्कूल

Parbatsar: परबतसर में संचालित रॉयल सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी को किया जायेगा. परीक्षा सम्बंधित जानकारी देते हुए सैनिक स्कूल के मैनेजमेंट टीम के सदस्य भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन भवानी सिंह राठौड़ ने बताया कि सैनिक स्कूल में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी थी. जिसमे देशभर के 2658 विद्यार्थियों ने कक्षा 6 से 12 के लिए आवेदन किया है. 

उपरोक्त परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र शीघ्र ही सैनिक स्कूल की वेबसाइट www.sainikschoolparbatsar.com पर अपलोड कर दिए जायेंगे. उपरोक्त परीक्षा राजस्थान के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 27 फरवरी को एक साथ आयोजित की जायेगी. सैनिक स्कूल परबतसर के निदेशक द्रगपालसिंह रलावता ने बताया कि उपरोक्त परीक्षा का आयोजन देशभर में प्रतिवर्ष किया जाता है. इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को सैनिक स्कूल में प्रवेश लेने के लिये मेडिकल और साक्षात्कार भी देना होता है. 

यह भी पढ़ें :  बैंक खाते में गलती से आये 20 लाख रुपये लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय

इस सैनिक स्कूल में पढ़ने के लिए देशभर से विद्यार्थी प्रवेश लेते हैं. जहां विद्यार्थियों को पढ़ाई, खेल के साथ-साथ सैनिक शिक्षा भी दी जाती है, ताकि विद्यार्थियों को अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करते ही रोजगार मिल सके. रॉयल सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल पूर्व कमांडेंट इन्द्रराज सिंह ने बताया कि रॉयल सैनिक स्कूल अपने विद्यार्थियों में सेना के प्रति जुनून को जगाकर देश की सेना के लिए भविष्य का सैनिक तैयार करने का कार्य करती है. ताकि प्रतियोगी परीक्षा के दौरान विद्यार्थी अपने पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी परीक्षा देकर सफल हो सकेगा.

Reporter: Surendra Pareek

Trending news