Rajasthan News : जयपुर के दादिया में ERCP शिलान्यास के राज्य स्तरीय समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए दौसा से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहुंचेंगे. भाजपा नेताओं के अनुसार, करीब 10,000 कार्यकर्ता लगभग 250 वाहनों के जरिए प्रधानमंत्री की सभा शामिल होंगे.
Trending Photos
Rajasthan News : जयपुर के दादिया में ERCP शिलान्यास के राज्य स्तरीय समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने दौसा से भी बड़ी तादाद में भाजपाई रवाना हुए. करीब ढाई सौ वाहनों से 10000 भाजपायों की पीएम की सभा में शामिल होने की बात भाजपा नेता कह रहे हैं.
महवा से विधायक राजेंद्र प्रधान , बांदीकुई से विधायक भागचंद टाकड़ा , लालसोट से विधायक रामविलास मीणा , सिकराय से विधायक विक्रम बंसीवाल और दौसा से भाजपा नेता जगमोहन मीणा के नेतृत्व में भाजपाई बसों और अन्य वाहनों से रवाना हुए वाहनों की सम आवाज आई के लिए हाईवे पर जगह-जगह चेक पोस्ट बनाई गई है, जहां पुलिस प्रशासन के अधिकारी तैनात हैं.
वहीं दूसरी ओर खुद विधायक भी प्रभावी मॉनिटरिंग कर रहे हैं ताकि पीएम की रैली में शामिल होने जा रहे भाजपाइयों को कोई परेशानी नहीं हो हालांकि कड़ाके की ठंड के बीच भी लोगों में पीएम की रैली में शामिल होने की उत्सुकता दिखाई दे रही है.