Beawar: क्रॉप कटिंग एप में आई तकनीकी खामी, राजस्थान पटवारी संघ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1352604

Beawar: क्रॉप कटिंग एप में आई तकनीकी खामी, राजस्थान पटवारी संघ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

राज्य सरकार द्वारा प्रदेशभर में गिरदारी के लिए पटवारियों से क्राप कटिंग एप के माध्यम से सर्वे करवाया जा रहा है. लेकिन कुछ दिनों से एस एप में तकनीकी खराबी होने के कारण उसका संचालन नहीं हो रहा है.

 

 राजस्थान पटवारी संघ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन.

Beawar: राज्य सरकार द्वारा प्रदेशभर में गिरदारी के लिए पटवारियों से क्राप कटिंग एप के माध्यम से सर्वे करवाया जा रहा है.अजमेर के ब्यावर में भी यह परेशानी बनी हुई है. लेकिन कुछ दिनों से एस एप में तकनीकी खराबी होने के कारण उसका संचालन नहीं हो रहा है.
ऑनलाइन एप में आई तकनीकी खामी के चलते वर्तमान में ऑनलाइन गिरदावरी और क्राप कटिंग का सर्वे नहीं हो रहा है, जिसके कारण ब्यावर में पटवारियों को मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इस समस्या के समाधान की मांग को लेकर राजस्थान पटवार संघ स्थानीय शाखा के बैनर तले उपखंड के पटवारियों ने तहसीलदार मोनहनसिंह राजावत को एक ज्ञापन दिया. 

ये रहे मौजूद
ब्यावर तहसीलदार राजावत को दिए गए ज्ञापन में पटवारियों ने अपनी समस्याओं का जिक्र करते हुए शीघ्र ही उसका समाधान करवाने की मांग की, ताकि ऑनलाइन गिरदावरी और क्राप कटिंग सर्वे किया जा सका. ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष लोकेश मीणा, प्रवीणराय फुलवारी, मूलाराम भाटी, विक्रम यादव, राकेश जटिया, ललिता तथा गोपाल आदि पटवारी शामिल रहे.

Reporter- Dilip Chouhan

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

 खबरें ये भी-जैसलमेर में मटकी से पानी पीने पर दलित युवक पर फायरिंग, आई गहरी चोटें

Kotputli : नौकर ने ही चुराए थे ट्रैक्टर, मालिक को कहा चोरी हो गए, पुलिस ने उगलवाया गुनाह

 राजस्थान में यहां शुभ होता है सांप का काटना, छूमंतर हो जाती है बीमारी

Trending news