Tonk: कोरोना कहर को रोकने के लिए दिन-रात जुटे अधिकारी, फिर भी आमजन की लापरवाही जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan890941

Tonk: कोरोना कहर को रोकने के लिए दिन-रात जुटे अधिकारी, फिर भी आमजन की लापरवाही जारी

टोंक जिला कलेक्टर चिनमयी गोपाल भी लगातार कोशिशें कर रही हैं कि कोरोना के फैलते संक्रमण की चेन को तोड़ा जाए. 

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Tonk: देश की मोदी सरकार (Modi Government) से लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार (Gehlot) कोरोना महामारी (Corona epidemic) से आमजन की टूटती सांसों को जोड़ने के लिए दिन-रात कवायद में जुटी है लेकिन आमजन है कि न तो कोरोना के फैलते संक्रमण से सबक लेने को तैयार हैं, न ही सुधरने की कोशिश कर रहे हैं. जरूरत है ऐसे लापरवाह लोगों को सुधारने की. 

यह भी पढ़ें- Tonk में कोरोना विस्फोट, माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित Todaraisingh का Kalyanpura गांव

कोरोना महामारी से पूरे देश में विकट हालात हो रहे हैं. ऐसे में सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) हर दिन मैराथन बैठकें लेकर ऐतिहासिक फैसले कर रहे हैं ताकि किसी भी सूरत में आमजन की अकाल मौतें न हो, न दवा के अभाव में, न ही ऑक्सीजन के अभाव में लेकिन टोंक (Tonk) जिले के बाशिंदे है कि न तो कोरोना गाइड लाइन की पालना करने को तैयार है, न ही घरों में रहने को. 

यह भी पढ़ें- Tonk News: Corona से जुड़ी हर तरह की मिलेगी मदद और जानकारी, यहां पढ़ें इमरजेंसी नंबर

टोंक जिला कलेक्टर चिनमयी गोपाल भी लगातार कोशिशें कर रही हैं कि कोरोना के फैलते संक्रमण की चेन को तोड़ा जाए. इसके लिए जिले के तमाम ब्लॉक स्तर पर एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार यहां तक पटवारियों तक को इसकी जिम्मेदारी तय कर रखी है. तमाम नगर पालिकाएं और नगर परिषद भी कोरोना की इस चेन को तोड़ने के लिए हर सम्भव नवाचार कर कवायद कर रही है लेकिन आज जो तस्वीरें टोंक जिले के देवली शहर से आई हैं, वो वाकई कोरोना की चिंता को बढ़ाने वाली है. 

सब्जी के हाथ ठेलों से लेकर मेडिकल तक की दुकानों पर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ रही हैं. शहरवासी इतने लापरवाह हैं कि कोरोना महामारी नहीं मानकर एक अफवाह मान रहे हैं. जब सड़क पर उतर कर ऐसे लापरवाह लोगों की तस्वीरें कैद की गई और उनसे पूछने की कोशिश की तो वे उल्टा कोरोना ज्ञान बांटने लगे.

जागरूकता के लिए हो रहे कई नवाचार 
देवली पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीना और एसडीएम भारत भूषण गोयल नगर पालिका ईओ के साथ मिलकर शहरवासियों की जागरूकता के लिए कई नवाचार कर रहे हैं. लापरवाह लोगों पर सख्त कार्रवाई भी कर रहे हैं. बावजूद इसके लोग न समझने को तैयार है, न ही सुधरने को.

अगर सारी जिम्मेदारी सिर्फ अधिकारियों पर डाल दें और खुद लापरवाही बरतें तो सम्भव नहीं है कि हम इस महामारी से जंग जीतने में कामयाब हो पाएंगे. जरूरत है ऐसे लापरवाह लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की ताकि फिर कोई ऐसी लापरवाही न बरत पाएं. ज़ी राजस्थान अपील करता है कि इस महामारी से जीतना है तो गाइड लाइन की पालना कीजिए.

Reporter- Purushottam Joshi

 

Trending news