वार्ड पंचो ने चारनेट सरपंच के खिलाफ पेश किया अविश्वास प्रस्ताव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1095801

वार्ड पंचो ने चारनेट सरपंच के खिलाफ पेश किया अविश्वास प्रस्ताव

टोंक जिले के चारनेट सरपंच  के खिलाफ वार्ड पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव पारित किया है. वार्ड पंचों ने सरपंच राजेश जाट पर जालसाजी समेत कई तरह की अनियमितताएं करने का आरोप लगाया है. 

7 वार्ड पंचों ने सरपंच के खिलाफ की शिकायत

Deoli Uniara: टोंक जिले के चारनेट सरपंच  के खिलाफ वार्ड पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव पारित किया है. वार्ड पंचों ने सरपंच राजेश जाट पर जालसाजी समेत कई तरह की अनियमितताएं करने का आरोप लगाया है. ग्राम पंचायत के 9 वार्ड पंचों में से 7 वार्ड पंचों ने सरपंच के खिलाफ जिला परिषद के सीईओ को शिकायत दी है. वार्ड पंचों ने सरपंच पर बैठक में न बुलाए जाने सहित विकास कार्यों की जानकारी नहीं देने का भी आरोप लगाया.

टोंक जिले में दूनी तहसील क्षेत्र की चारनेट पंचायत के सरपंच राजेश चौधरी के खिलाफ पंचायत के उप सरपंच सहित सात वार्ड पंचों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी टोंक और जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल को अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. चारनेट पंचायत की उप सरपंच शीला मीणा समेत वार्ड पंच हरिराम मीणा, जितेंद्र मीणा, कैलास कुम्हार, रामप्यारी बैरवा, सुमन बैरवा, मुकेश गूजर ने सरपंच राजेश चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. वार्ड पंचो ने लिखा कि बैठक सरपंच द्वारा नहीं बुलाई जाती है.

यह भी पढ़ें- Asind: राजस्थान पटवार संघ के तहसील अध्यक्ष बीरमदेव के नेतृत्व में पटवारियों ने सीएम के नाम ज्ञापन दिया

अनियमितताएं, धोखाधड़ी की गई, वार्ड पंचों को किसी भी प्रकार के विकास कार्यों की जानकारी नहीं दी जाती है, गलत करने के साथ-साथ मनमानी और हमारे अधिकारों का भी हनन हुआ है. इसलिए हम वार्ड पंच सरपंच राजेश चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को मजबूर हैं. अविश्वास के इस पहले मामले से सियासी अखाड़े में खलबली मच गई है. वही सरपंच राजेश चौधरी ने बताया कि यह सब राजनीतिक रंजिश के चलते किया गया है. सभी वार्ड पंच ग्राम पंचायत के विकास के साथ हैं.

Reporter- Purshottam Joshi

Trending news