अलवर शहर में स्पा सेंटर और कैफों की आड़ में चल रहे गलत धंधों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने कोतवाली और शिवाजीपार्क थाना क्षेत्रों के करीब एक दर्जन ठिकानों से 73 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Alwar: राजस्थान के अलवर शहर में स्पा सेंटर और कैफों की आड़ में चल रहे गलत धंधों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने कोतवाली और शिवाजीपार्क थाना क्षेत्रों के करीब एक दर्जन ठिकानों से 73 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है.
एसपी तेजस्वीनी गौतम और एएसपी सरिता सिंह के निर्देश पर डीएसपी आदित्य पूनियां के नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्यवाही को अंजाम दिया. सुबह करीब दस बजे सिविल ड्रेस में टीम कोतवाली थाना क्षेत्र के मनुमार्ग स्थित कैपिटल गलेरिया पहुंची. यहां स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कार्य चल रहा था. वहीं, कैफे की आड़ में भी इसी तरह के गलत काम पाए गए.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ हुआ सक्रिय, इन इलाकों में होगी बारिश
अलवर पुलिस उपाधीक्षक सिटी आदित्य पूनिया के नेतृत्व में मंगलवार को पुलिस ने शहर के कई स्पा सेंटर, मसाज पार्लर, कैफे और रेस्टोरेंट्स में कार्रवाई करते हुए अनैतिक गतिविधियां करते मिले 73 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस उपाधीक्षक आदित्य पूनिया ने बताया कि पिछले लंबे समय से शिकायत प्राप्त हो रही थी मसाज पार्लर और स्पा सेंटरों कैसे पर अनैतिक गतिविधि हो रही है. जिस पर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के दिशा निर्देश पर गठित टीम द्वारा मनु मार्ग कैपिटल गैलरिया में स्पा सेंटर और कैफे पर कार्यवाही करते हुए अनैतिक गतिविधियों में पाए गए युवक युवतियों को गिरफ्तार किया गया.
वहीं, शहर के क्रॉस पॉइंट मॉल स्थित स्पा सेंटर और शिवाजी पार्क क्षेत्र में मौजूद पर्ल स्पा सेंटर सहित हरीश हॉस्पिटल के पीछे स्थित स्पा सेंटर पर कार्रवाई कर कुल 73 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है. जिनमें कोतवाली थाना क्षेत्र में 19 और शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में 54 गिरफ्तारियां की है. वहीं, सीओ के अनुसार आगामी दिनों में भी यह कार्यवाही जारी रहेगी ताकि समाज पर किसी तरह का बुरा असर ना पड़े.
Report: Jugal Kishor Gandhi
यह भी पढ़ें: राजस्थान में लगेगा महंगी बिजली का झटका! अचानक तेज गर्मी से बढ़ी मांग