राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ हुआ सक्रिय, इन इलाकों में होगी बारिश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1150424

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ हुआ सक्रिय, इन इलाकों में होगी बारिश

राजस्थान में सक्रिय हुए एक नये पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते आज प्रदेश के अधिकतर जिलों में सुबह से ही बादलों की आवाजाही के चलते ना सिर्फ रात के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई साथ ही दिन के तापमान में भी करीब 2 से 3 डिग्री तक गिरावट होने के चलते राहत मिली है. 

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ हुआ सक्रिय, इन इलाकों में होगी बारिश

Jaipur: प्रदेश में बीते दो सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से आने वाले दिनों में प्रदेशवासियों को राहत मिलती हुई नजर आ सकती है. राजस्थान में सक्रिय हुए एक नये पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते आज प्रदेश के अधिकतर जिलों में सुबह से ही बादलों की आवाजाही के चलते ना सिर्फ रात के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई साथ ही दिन के तापमान में भी करीब 2 से 3 डिग्री तक गिरावट होने के चलते राहत मिली है. इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान के हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ का असर ज्यादा रहने के चलते लोगों को भीषण लू के थपेड़ों से भी राहत मिली है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में लगेगा महंगी बिजली का झटका! अचानक तेज गर्मी से बढ़ी मांग

जयपुर मौसम केन्द्र निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि "राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है. जिसके चलते लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिलेगी. पश्चिमी विक्षोभ के चलते जहां अगले 48 घंटों में दिन और रात के तापमान में करीब 2 से 4 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना है. वहीं, 13 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ का सबसे ज्यादा असर जोधपुर और बीकानेर संभाग में देखने को मिल सकता है. जिसके चलते करीब 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने और डस्ट ट्रॉम के चलते भी तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना भी है."

वर्तमान में जहां दिन का तापमान करीब 43 से 44 डिग्री दर्ज किया जा रहा है तो वहीं रात का तापमान भी करीब 22 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है, लेकिन आने वाले दिनों में पश्चिमी राजस्थान में होने वाली हल्की बूंदाबांदी साथ ही प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहने के चलते दिन और रात के तापमान में करीब 2 से 4 डिग्री तक गिरावट होने के साथ ही लोगों को भीषण गर्मी और हीटवेव के कहर से भी राहत मिलती हुई नजर आएगी.

Trending news