बीजेपी की चार राज्यों में जीत के बाद अलवर सांसद महंत बालक नाथ ने दिया बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1127714

बीजेपी की चार राज्यों में जीत के बाद अलवर सांसद महंत बालक नाथ ने दिया बड़ा बयान

अलवर सांसद महंत बालक नाथ बुलडोजर पर चढ़कर जेल के चौराहे से रैली के रूप में अपने निवास कार्यालय तक पहुंचे. 

अलवर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रैली के रूप में विजय जुलूस निकाला.

अलवर: देश में हुए पांच राज्यों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी चार राज्यों में बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. इसी खुशी में सांसद महंत बालक नाथ अलवर पहुंचे. जहां, जेल के चौराहे पर अलवर सांसद महंत बालक नाथ का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. 

अलवर सांसद महंत बालक नाथ बुलडोजर पर चढ़कर जेल के चौराहे से रैली के रूप में अपने निवास कार्यालय तक पहुंचे. उनके साथ में अलवर शहर पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल, अशोक गुप्ता, गोवर्धन लाल सिसोदिया, दिनेश भार्गव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बता दें कि, अभी हाल में हुए देश में पांच राज्यों के चुनाव में भाजपा की जीत हुई. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन एवं कानून व्यवस्था को जनता ने दोबारा मौका दिया है. इसी संदर्भ में अलवर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रैली के रूप में विजय जुलूस निकाला.

यह भी पढ़ें: अपनी ही सरकार पर भड़के कांग्रेस विधायक, भ्रष्ट मंत्री को हटाने के लिए सीएम को लिखा ये भावुक पत्र

साथ ही, महंत बालक नाथ ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान में बढ़ते हुए अपराध और कानून व्यवस्था को 2023 में राजस्थान की जनता उखाड़ फेंकने का काम करेगी. राजस्थान भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता योगी है.

रिपोर्ट: जुगल किशोर गांधी

Trending news