Alwar News: राजस्थान के अलवर जिला कारागार में बड़े ही उत्साह के साथ भाई दूज का पर्व मनाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में बहने जेल पहुंची और भाई का तिलक कर उन्हें मिठाई खिलाई. साथ ही अपराध की दुनिया छोड़ने का वचन लिया.
Trending Photos
Rajasthan News: अलवर सेंट्रल जेल में भाई दूज बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाली महिलाओं की भीड़ लगी दिखाई दी. इसके अलावा अलवर सेंट्रल जेल भी महिलाएं अपने भाइयों के तिलक करने के लिए पहुंची, जहां कड़ी सुरक्षा के बीच बहनों ने अपने भाइयों के तिलक किया. वहीं, बंदियों में भी भाई दूज के पर्व को लेकर खुशी देखने को मिली. बड़ी संख्या में जिला कारागार पहुंची बहनों ने जेल में बंद कैदियों का तिलक कर उन्हें मिठाई खिलाई और उनसे अपराध की दुनिया छोड़ने का वचन लिया.
भाइयों से अपराध की दुनिया छोड़ने का लिया वचन
रविवार को जिला कारागार में भाई दूज का पर्व मनाने पहुंची बहनों की जिला कारागार के बाहर बड़ी लंबी -लंबी कतार दिखाई दी. जेल प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए थे. मिठाई और पूजा सामग्री भी जिला कारागार ने उपलब्ध कराई थीं. भाइयों से अपराध की दुनिया छोड़ने का वचन लिया. बहनों ने भाइयों से भी अपराध से दूर रहने की प्रार्थना की. भाइयों ने भी बहनों को वचन दिया कि वह अपराध की दुनिया से दूर रहेंगे .
भाई दूज पर भावुक हुई महिला
वहीं, अपने भाई से मिलने आई एक महिला सविता ने भावुक होकर कहा कि जब वह अपने भाई से मिलेगी, तो उससे पूछेगी कि भाई आखिर तुमने अपराध क्यों किया. जिसकी वजह से हमको यहां लोहे की सलाखों तक आना पड़ा. वहीं, महिला ने बताया कि वह बाकी लोगों से यही कहना चाहती है कि कोई भी किसी तरह का अपराध न करे, ताकि किसी भी बहन को इतने बड़े त्योहार को मनाने के लिए जेल तक न आना पड़े.
ये भी पढ़ें-Weather Update: राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट जारी
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!