Trending Photos
Alwar News : अलवर के किशनगढ़बास थाना क्षेत्र अंतर्गत अहमद का वास मोहल्ले में बड़े भाई के बच्चों ने चाची के साथ मारपीट की. जिसमें सिर में डंडा लगने से महिला कमल देवी घायल हो गई. जिसे लहूलुहान अवस्था में किशनगढ़बास के अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे अलवर रेफर कर दिया.
पीड़िता के पति अमर सिंह से मिली जानकारी के अनुसार बड़े भाई की पत्नी व भतीजे छोटी-छोटी बात को लेकर आए दिन झगड़ा व मारपीट करते हैं. तड़के सुबह बकरी ने भाभी की साड़ी चबाकर फाड़ डाली. जिस पर भाभी मंजू देवी 5 हजार रूपये की मांग करने लगी.
बात करने के दौरान ही आवेश में आकर भाई के बच्चे अभिषेक काजोल, कैलाश व मंजू ने पत्नी कमल देवी से लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी. जिसमें सिर में डंडा लगने से कमल देवी का सिर फुट गया. खून बहने लगा. जिसे किशनगढ़बास भर्ती कराया जहां से इलाज के लिए अलवर रेफर कर दिया. अमरसिंह ने बताया घटना के दौरान वह मजदूरी करने बाहर गया हुआ था. सूचना पर घर पहुंचा. जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई, लेकिन कई घंटे बाद तक पुलिस नहीं पहुंची है और ना ही किसी तरह की जानकारी ली.