Alwar: पड़ोसी रात 10 बजे बजा रहे थे गंदे-गंदे गाने, मना किया तो सिर पर मार दिया फावड़ा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1702071

Alwar: पड़ोसी रात 10 बजे बजा रहे थे गंदे-गंदे गाने, मना किया तो सिर पर मार दिया फावड़ा

राजस्थान में अलवर के गोविंदगढ़ थाने क्षेत्र के रामगढ़ रोड स्थित पारुल रिसॉर्ट के पीछे गुरुवार रात्रि को 10 बजे अश्लील गाना बंद करने का उलाहना देने पर एक पक्ष के द्वारा फावड़े से हमला कर दिया, जिससे युवक के सर में फावड़ा फंस गया. 

Alwar: पड़ोसी रात 10 बजे बजा रहे थे गंदे-गंदे गाने, मना किया तो सिर पर मार दिया फावड़ा

Alwar News: गोविंदगढ़ थाने क्षेत्र के रामगढ़ रोड स्थित पारुल रिसॉर्ट के पीछे गुरुवार रात्रि को 10 बजे अश्लील गाना बंद करने का उलाहना देने पर एक पक्ष के द्वारा फावड़े से हमला कर दिया, जिससे युवक के सर में फावड़ा फंस गया. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-भाटा जंग हुई. एक दूसरे के ऊपर जमकर पत्थर बरसाए. 

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों में 2 महिला सहित छह लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. 

यह भी पढ़ें- राजस्थान में बारिश नहीं, चुभती जलती गर्मी के लिए हो जाएं तैयार, 48 घंटे बाद बदलेगा मौसम

 

घायल युवक ने बताया कि वह अलवर से काम कर अपने घर लौटे थे. सामने पड़ोसी तेज आवाज में अश्लील गाने बजा रहे थे. घर में हमारी बहन बेटियां थी तो हमने उनसे अश्लील गाना बंद करने के लिए कहा तो उन्होंने हमारे भाई पर फावड़े से हमला कर दिया, जो कि उसके सिर में फंस गया है. वहीं, झगड़े में किशन पुत्र अमरचंद बने सिंह पप्पू रोहिताश प्रेम लज्जा घायल हो गए, जिनमें से दो को गंभीर हालत देखते हुए अलवर रैफर कर दिया गया.

मौके पर पहुंची पुलिस
खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों ने मामला दर्ज नहीं करवाया. घटना की जानकारी लगने के बाद थानाधिकारी ताराचंद शर्मा मौके पर पहुंचे तो वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.

यह भी पढ़ें- आम खाने के बाद गलती से भी न खाएं ये चीजें, आपको अस्पताल पहुंचा देंगी!

 

सिर में फंसा फावड़ा 
युवक कृष्ण के सिर में फावड़ा फंसा हुआ था, जिसे निकालने का प्रयास किया तो असफल रहे. चिकित्सकों ने बताया कि ऑपरेशन से ही फावड़ा निकाला जाना संभव है.

पिछले काफी समय से चल रहा था विवाद 
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों पक्षों में पिछले काफी दिनों से प्लॉटों को लेकर विवाद चल रहा था. पहले भी दोनों पक्षों में आपस में झगड़ा हो चुका है.

Trending news