यह योजना 9 सितंबर से लागू होने जा रही है और इस योजना को राजस्थान सरकार द्वारा प्रारंभ किया जाएगा. इस योजना के लिए राज्य सरकार ने 800 करोड़ की राशि का प्रावधान किया है
Trending Photos
Alwar: इंदिरा गांधी शहरी गारंटी योजना के तहत आज नगर परिषद सभागार में बैठक आयोजित की गई. बैठक में नगर परिषद सभापति घनश्याम गुर्जर और नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट सहित वार्डों के पार्षद भी मौजूद थे. बैठक में सभी पार्षद को योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.
अलवर जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- राजस्थान में सचिन पायलट के जन्मदिन से पहले की ये तस्वीरें, शक्तिप्रदर्शन के क्या है सियासी मायने
उन्होंने बताया कि यह योजना 9 सितंबर से लागू होने जा रही है और इस योजना को राजस्थान सरकार द्वारा प्रारंभ किया जाएगा. इस योजना के लिए राज्य सरकार ने 800 करोड़ की राशि का प्रावधान किया है और योजना शहरी क्षेत्र के बेरोजगार हुए कमजोर वर्ग के लिए संबल के रूप में साबित होगी. इस योजना से शहरी क्षेत्र में 100 दिन का रोजगार मिलेगा. जिसके अंदर तालाब, बावड़ी आदि मिट्टी निकालने और साफ सफाई संबंधित कार्य होंगे. निकाय क्षेत्र में पार्कों का विकास एवं सौंदर्यकरण होगा शमशान घाटों, कब्रिस्तानों मे मूलभूत सुविधाएं सहित विकास कार्य होंगे. साथ ही रोजगार दिया जाएगा.